सृष्टि जयंत देशमुख बायोग्राफी | Srushti Jayant Deshmukh Biography In Hindi

सृष्टि जयंत देशमुख पेशे से एक आईएएस ऑफिस है । वह अभी मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा में उपखंड अधिकारी पद पर है । अपनी पहली प्रयास में 2018 में UPSC एग्जाम  में 5वी रैंक हासिल किया था। उन्होंने 23 साल की उम्र में भारत की सबसे कठिन परीक्षा को पास किया था। मगर उन्होंने बहोत सघर्ष और मेहनत से सफलता हासिल किया है । उनकी जिंदगी की कहानी बहोत रोमाचक है । आपको एक बार जरूर पढ़ना चाहिए।

सृष्टि जयंत देशमुख बायोग्राफी

सृष्टि जयंत देशमुख का बॉयोडाटा

नामसृष्टि देशमुख
असली नामसृष्टि जयंत देशमुख
पेशाआईएएस अधिकारी
प्रसिद्धिअपनी पहली प्रयास में 2018 में UPSC एग्जाम में महिला वर्ग में 5वी रैंक हासिल किया था
जन्म28 मार्च 1995
जन्म स्तानकस्तूरबा नगर , भोपाल , मध्यप्रदेश
उम्र27 साल (2022)
घृहनगरकस्तूरबा नगर , भोपाल , मध्यप्रदेश
नागरिकताभरतीय
लंबाई5 फीट 6 इंच
बजन59 किलो
धर्महिन्दू
जातीब्राह्मण
राशिमेष
आँखों का रंगगहरा भूरा
बालों का रंगकाला
स्कूलकारमेल कान्वेंट स्कूल , भेल , भोपाल
कॉलेजलष्मी नारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी , भोपाल
शिखयगत जिग्यताबी.टेक ( केमिकल इंजीनियरिंग )
पिताजयंत देशमुख ( निजी कंपनी में इंजीनियरिंग )
मातासुनीता देशमुख (प्राइमरी स्कूल शिखक )
शादी23 अप्रैल 2022
पतिआईएस डॉ नागार्जुन बी गोडवा
शौकयोगा करना
UPSC बैच2018
रैंक5वी
पहली पोस्टिंगमध्य प्रदेश के डिंडौरी में असिस्टेंट कलेक्टर 
वर्तमान पोस्टिंगमध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा में उपखंड अधिकारी
मासिक आय₹ 78,000 /- प्रति महीना
कुल संपति₹ 30 लाख रुपए

सृष्टि जयंत देशमुख की सुरुअति जिंदगी

सृष्टि जयंत देशमुख का जन्म 28 मार्च 1995 को कस्तूरबा नगर , भोपाल , मध्यप्रदेश में हुआ था। उनका जन्म एक मध्यबर्ती ब्राह्मण परिवार में हुआ था। उनके पिताजी का नाम जयंत देशमुख है।  जोकि पेशे से एक निजी कंपनी में  इंजीनियरिंग है। उनके माताजी का नाम सुनीता देशमुख है । जोकि पेशे से प्राइमरी स्कूल शिखक है । वह बचंपन से बहोत मेहनती और होनहार थी। 

उनकों बचंपन से आईएएस ऑफ़सर बनने का सपना देखती थी । कारण वह आईएएस ऑफ़सर बन कर महिलाओं की सामाजिक और आर्थिक उन्नति में मदत कर सकती थी। उनकी आईएएस की पढ़ाई के बक्त  माता पिता ने बहोत साथ दिया था। इसलिए उन्होंने आईएएस परीक्षा केलिए कड़ी मेहनत और सघर्ष किया था। जिससे उनकों 2018 में पूरे भारत वर्ष में 5वी रैंक हासिल किया था। उन्होंने पहली कोशिश में आईएएस परीक्षा को पास कर लिया था। उनके परिवार में वह सर्ब प्रस्थम आईएएस ऑफ़सर बनी थी। 

सृष्टि जयंत देशमुख की पढ़ाई

उन्होंने अपनी सुरुअति स्कूल की पढ़ाई कारमेल कान्वेंट स्कूल , भेल , भोपाल से किया था। वह पढ़ाई में बहोत मेहनती और मेधावी लड़की थी । उन्होंने 10वी क्लास में 8 CGPA  मार्क्स रखा था। इसके बाद उन्होंने 12वी क्लास में 93.4 % मार्क्स रखा था। इसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई केलिए लष्मी नारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी , भोपाल में दाखिला लिया था। उन्होंने इस कॉलेज से केमिकल इंजीनियरिंग में बी. टेक की पढ़ाई किया था। मगर उनके सपना तो आईएएस ऑफ़सर बनने का था तो उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई किस लिए था। कारण अगर भविष्य में  आईएएस ऑफ़सर  नहीं बन पाई तो एक बिलक्प केलिए इंजीनियरिंग की पढ़ाई काम आ सकती है।

सृष्टि जयंत देशमुख की UPSC एग्जाम में मेहनत और सघर्ष

उन्होंने अपने इंजीनियरिंग के पढ़ाई के समय से UPSC की तैयारी करने का निर्णय लिया था। इसलिए उन्होंने सबसे विषय चुनने में बहोत ध्यान दिया था। उन्होंने समाज शास्त्र (Sociology) को वैकल्पिक विषय के रूप में चयन किया था। उन्होंने भोपाल में घर पर रह कर यूपीएसी की तैयारी करने का नई निर्णय किया था। वह हर रोज 8 से 9 घंटे तक पढ़ाई किया करती थी । उन्होंने यूपीएसी पढ़ाई केलिए बहोत सारी जानकारी इंटेरनेट से निकलती थी। वह अपने परीक्षा की तैयारी केलिए सोशल मीडियल को बंद कर दिया था। वह हर रोज प्रिलिम , मेंस और इंटरव्यू की तैयारी करती थी।

उन्होंने 2017 को अपना पहला प्रिलिम एग्जाम दिया था। उनकी प्रिलिम एग्जाम में बहोत अच्छा मार्क्स से मेंस केलिए उर्तीण हुई थी। इसके बाद उन्होंने मेंस की परीक्षा में बहोत अच्छा मार्क्स हासिल किया था। इसके बाद उन्होंने इंटरव्यू की तैयारी  करने केलिए दृष्टि आईएएस कोचिंग सेंटर में दाखिला लिया है था। ईस कोचिंग सेंटर में डॉ विकास दिव्यकीर्ति सर् पढ़ते है। जोकि एक पूर्व आईएएस ऑफ़सर है ।

उन्होंने 2018 में UPSC केलिए इंटरव्यू दिया था। उन्होंने अपने इंटरव्यू बहोत अच्छा स्कोर हासिल किया था। उन्होंने अपने UPSC परीक्षा में कुल  2025 मार्क से 1068 मार्क्स हासिल किया था। वह UPSC परीक्षा में पूरे भारत वर्ष में 5वी रैंक हासिल किया था। वह अपने महिला वर्ग में प्रथम रेंक हासिल किया था। उन्होंने अपने इंटरवयू में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी साझा किया था।

सृष्टि जयंत देशमुख आईएएस पोस्टिंग

उन्होंने 2018 में UPSC परीक्षा में पूरे भारत वर्ष में 5वी रैंक हासिल किया था। इसके बाद उनकों 2019 में भोपाल के निर्वाचन अधिकारी ने ग्रामीण लोगो को चुनाव में भाग लेने केलिए समझने केलिए निमंत्रण दिया था। इसके बाद उन्होंने बहोत गाँव जाकर लोगों को चुनाव का मतलव समझया था। उनकी प्रेरणा और दिग दर्शन के कारण बहोत ग्रामीण लोगो ने चुनाव में भाग लेने केलिए आग्रह प्रकाशित किया था। वह बहोत बहोत महिलाओं केलिए प्रेरणा का श्रोत बन गई थी। 

इसके बाद उन्होंने 2020 में IAS की पढ़ाई पूरा किया था। उन्होंने IAS पोस्टिंग केलिए मध्यप्रेदश केडर का चुनाव किया था। उनकों अपनी पहली पोस्टिंग पहली पोस्टिंग मध्य प्रदेश के डिंडौरी में असिस्टेंट कलेक्टर के रूप में हुई थी। इसके बाद उनका ट्रांसफर  मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा में उपखंड अधिकारी पद पर है । 

सृष्टि जयंत देशमुख मैरेज

उन्होंने अपनी जिंदगी की में किसी को डेटिंग नहीं किया था। मगर UPSC की तैयारी के समय उनकी मुलाकात आईएस डॉ नागार्जुन बी गोडवा से हुआ था। उनके बजी धीरे धीरे मुलाकाते पयार में बदल गई थी। उन्होंने एक दूसरे से शादी करने का निर्णय किया था। उन्होंने अपने पिता माता से पूरी तरह मंजूरी ले लिया था। उन्होंने एक दूसरे से 23 अप्रैल 2022 को शादी किया था। हम आशा करते है कि उनकी विवहहिक जिंदिगी खुशियों भरा हो।

सृष्टि जयंत देशमुख मैरेज

FAQ :-

सृष्टि देशमुख क्यों प्रसिद्ध है?

सृष्टि देशमुख ने अपनी पहली प्रयास में 2018 में UPSC एग्जाम में महिला वर्ग में 5वी रैंक रख कर लोकप्रिय हासिल किया था।

सृष्टि देशमुख की उम्र क्या है?

सृष्टि जयंत देशमुख की उम्र 27 साल (2022 ) है ।

सृष्टि देशमुख किस उम्र में आईएएस बन जाती है?

सृष्टि जयंत देशमुख 23 साल की उम्र में आईएएस बन गई थी ।

सृष्टि देशमुख अभी कहां तैनात है?

सृष्टि देशमुख अभी मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा में उपखंड अधिकारी के तौर पर निजुक्त है ।

सृष्टि जयंत देशमुख कहाँ की कलेक्टर है ?

सृष्टि देशमुख अभी मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा में उपखंड अधिकारी के तौर पर निजुक्त है ।

सृष्टि जयंत देशमुख की सैलरी कितनी है ?

सृष्टि जयंत देशमुख की सैलरी ₹56,000/- से ₹2,50,000/- तक सैलरी मिलती होगी ।

सृष्टि जयंत देशमुख की पति का नाम क्या है ?

सृष्टि जयंत देशमुख की पति का नाम आईएस डॉ नागार्जुन बी गोडवा है ।

निष्कर्ष :-

नमस्कार मेरे प्रिय पाठक आपको सृष्टि जयंत देशमुख के जिंदिगी बारे में जान कर कैसा लगा अपना मत कमेंट में  प्रकाश करे । उनकी जिंदगी की मेहनत और संघर्ष हैम सबको परित करती है । इसलिए कभी भी मेहनत करना नहीं छोड़िये ।

अगर आपको हमारा  लेख पसंद आया है तो कुपया करके शेयर करना न भूले । 

Leave a Comment