शिल्पी राज का जीवन परिचय | Shilpi Raj Biography In Hindi

शिल्पी राज का जीवन परिचय |Shilpi Raj Biography In Hindi

आज में आपको शिल्पी राज की जीवन परिचय के बारे जानकारी देंगे । शिल्पी राज पेशे से भोजपुरी सिंगर हैं । वह भोजपुरी म्यूजिक एल्बम भी काम किया है। वह हर  एक गाने केलिए ₹20,000/- रुपए लेता है । वह अभी भोजपुरी इंडस्ट्री में लोकप्रिय संगीतकार है।  मगर उन्होंने अपनी जिंदगी में बहोत सघर्ष और मेहनत करके सफलता हासिल किया गया है। उनकी जिंदगी की कहानी बहोत रोमांचक है । आपके एक बार जरूर उनकी जिंदगी की कहानी जरूर पढ़ना चाहिए ।

Shilpi Raj Biography In Hindi

शिल्पी राज का बॉयोडाटा

नामशिल्पी राज
पेशाभोजपुरी सिंगर
जन्म25 मार्च 2002
जन्म स्तानदेवरिया, भाटपार रानी, ​​उत्तर प्रदेश, भारत
उम्र20 साल (2022)
घृहनगरदेवरिया, भाटपार रानी, ​​उत्तर प्रदेश, भारत
नागरिकताभरतीय
लंबाई5 फीट 3 इंच
बजन40 किलो
धर्महिन्दू
राशिमेष
आँखों का रंगभूरा
बालों का रंगकाला
स्कूलदेवरिया के एक सरकारी स्कूल
कॉलेजछपरा (सिवान) के एक कॉलेज  
शिखयगत जिग्यता12वी
भाई /बहन1 भाई और 3 बहन
डेब्यू भोजपुरी एल्बम” भुकुर भुकुर” (2017)
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
बॉयफ्रेंडनहीं
पसंदीदा खनापकौड़े
पसंदीदा अभिनेतापवन सिंह
पसंदीदा सिंगरकल्पना पटोवरी
आय₹20,000/- प्रति एल्बम

शिल्पी राज का सुरुअति जिंदगी

शिल्पी राज का जन्म 25 मार्च 2002 को देवरिया, भाटपार रानी, ​​उत्तर प्रदेश, भारत में हुआ था। उनका जन्म एक गरीब हिन्दू परिवार में हुआ था। उनके पिता की किशनी करते थे। उनके माताजी घृहिणी थी। उनके 1 भाई और 3 बहनें है। उनका परिवार हर रोज रोजी रोटी केलिए बहोत सघर्ष किया करते थे। 

 उन्होंने अपनी सुरुअति स्कूल की पढ़ाई देवरिया के एक सरकारी स्कूल से किया गया था। उनकों आगे की पढ़ाई केलिए पटना जाने का निर्णय किया था। मगर पटना जैसे शहर में रह कर पढ़ने केलिए बहोत पैसो की जरूरत होती है । मगर उनके परिवार की आर्थिक हालत बहोत खराब थी। इसलिए उनके पताजी के अपने रिश्तेदारों से पैसा उधार लिया था। इसके बाद उन्होंने छपरा (सिवान) के एक कॉलेज दाखिल लिया था। उन्होंने उस कॉलेज से 12वी तक कि पढ़ाई किया था। इसके बाद उनकी घर की आर्थिक हालात को देखते उन्होंने पढ़ाई छोड़ने का निणय किया था। इसके बाद उन्होंने भोजपुरी संगीत में कैरियर बनाने का निणर्य किया था।

शिल्पी राज का संगीत कैरियर

उनकों बचंपन से संगीत का बहोत रुचि था । उन्होंने अपने गांव के मनोरंजन कार्यकम से संगीत गया करती थी। जिससे उनकी लोकप्रियता धीरे धीरे बढ़ने लगी थी। उन्होंने अपने कॉलेज की सांस्कृतिक प्रतिजोगिता में संगीत गया करती थी। उन्होंने अपने आप संगीत अच्छा करने केलिए सिवान के रामनंद स्वामी से ट्रेनिंग लिया था।

उनकी  संगीत की लोकप्रियता धीरे धीरे बढ़ने लगी थी। जिससे उनकों भोजपुरी एल्बम में गाने केलिए मौका मिला था। उन्होंने अपना पहला भोजपुरी एल्बम डेब्यू ” भुकुर भुकुर ” (2017) से किया गया था। उनके संगीत पूरे बिहार में सुपर हिट साबित हुई थी। जिससे उनकों बहोत सारे भोजपुरी एल्बम गाने का मौका मिला था।

उन्होंने अपनी संगीत कैरियर में अब तक बहोत सारे भोजपुरी एल्बम में गाना गा चुकी है । जिसे की ” जहर खा के मर जाइब हो “(2019) , ” लइका पहिलका हा “(2020) , ” नीली नीली अखियां ” (2020) , ” दू हाजरा लेके आजा स्टेज पा ” (2020) , ” 10 गो यार ” (2020) , ” सहेलिया नु रे “(2020) , ” छोटी तोहरा चोटी से चोट लगता “(2020) , ” हायेलोजन परोजन में बार देबू का ” (2020) , ” भतार तोहार रोवत होइ ” (2021) , ” आवा लिख के देदी पन्ना पर ” (2021) और ”  जानू जा सही “(2021) आदि गाने गए थे। वह एक गाने केलिए ₹20,000/- रुपए लेती है । उन्होंने अपनी सफलता बहोत मेहनत और सघर्ष करके हासिल किया था।

एल्बम संगीतसाल
भुकुर भुकुर लाइट बारेम करेजऊ2017
जहर खा के मर जाइब हो2019
लइका पहिलका हा2020
नीली नीली अखियां2020
दू हाजरा लेके आजा स्टेज पा2020
10 गो यार2020
सहेलिया नु रे2020
छोटी तोहरा चोटी से चोट लगता2020
हायेलोजन परोजन में बार देबू का2020
भतार तोहार रोवत होइ2021
अपनी तो जैसे तैसे2021
आवा लिख के देदी पन्ना पर2021
जानू जा सही2021

शिल्पी राज के ऊपर विवाद

उनके ऊपर कुछ लोगों ने अशील वीडियो बना शोसियल मीडिया पर छोड़ दिया था। जिससे उनकों बहोत बड़ा झटका लगा है । आप लोगों से कृपया निवेदन है की किसी लड़की को इस तरह अपमान नहीं करना चाहिए। 

FAQ :-

शिल्पी राज कौन है ?
शिल्पी राज पेशे से भोजपुरी सिंगर हैं । वह भोजपुरी म्यूजिक एल्बम भी काम किया है।

शिल्पी राज का जन्म कब हुआ था?
शिल्पी राज का जन्म 25 मार्च 2002 को हुआ था।

शिल्पी राज का उम्र क्या है?
शिल्पी राज का उम्र 20 साल (2022) है ।

शिल्पी राज का गांव का नाम क्या है?
शिल्पी राज का गांव का नाम देवरिया, भाटपार रानी, ​​उत्तर प्रदेश है।

भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज का घर कहाँ है ?
भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज का घर देवरिया, भाटपार रानी, ​​उत्तर प्रदेश में है।

शिल्पी राज एक गाने केलिए कितना पैसा लेती है ?
शिल्पी राज एक गाने केलिए ₹20,000/- रुपए लेता है ।

निष्कर्ष :-

नमस्कार मेरे प्रिय पाठक आपको शिल्पी राज के जिंदिगी बारे में जान कर कैसा लगा अपना मत कमेंट में  प्रकाश करे । उनकी जिंदगी की मेहनत और संघर्ष हैम सबको परित करती है । इसलिए कभी भी मेहनत करना नहीं छोड़िये ।

अगर आपको हमारा  लेख पसंद आया है तो कुपया करके शेयर करना न भूले । 

Leave a Comment