कौन है ऋषि सुनक ? जो होंगे ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री

ऋषि सुनक की जीवनी| Rishi Sunak Biography In Hindi

ऋषि सुनक एक भारतीय मूल के ब्रिटिश राजनेता है । उनकों 2015 में ब्रिटिश के फाइनेंस मिनिस्टर का पद भार मिला था। मगर हालहि में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के इस्टेफा के बाद उनकों नया प्रधानमंत्री बनाये जाने की उमीद दिख रहीं है । उनका जन्म एक  हिन्दू-पंजाबी परिवार में हुआ था। 


उन्होंने अपनी पढ़ाई ऑक्सफ़ोर्ड विश्विद्यालय , स्टेनफोर्ड विश्विद्यालय से किया था। उनकी शादी 2009 में अक्षता मूर्ति से हुआ था।  उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति ब्रिटेन की सबसे धनी महिला में अति है। उन्होंने अपनी कैरियर  2001 में गोल्डमैन सैक्स में एक विश्लेषक की नॉकरी से सुर किया था।उन्होंने अपनी राजनीतिक कैरियर की सुरुआत  रिचमंड के लिए कंजर्वेटिव एमपी चुनाव 2015 में 36.5% वोट पा कर किया था। उनकी जिंदगी की कहानी बहोत रोमांचक है । आपको जान कर बहोत प्रेरणा मिलेगा ।

Rishi Sunak Biography In Hindi

ऋषि सुनक का बॉयोडाटा

नामऋषि सुनक
उपनामडेल्स के महाराजा
चर्चा ऋषि सुनक होंगे ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री
पेशाव्यवसायी , राजनेता और
लेखक
जन्म12 मई 1980
उम्र40 साल (2022)
जन्म स्तानसाउथेम्प्टन , हैम्पशायर
स्कूलविनचेस्टर कॉलेज
कॉलेजऑक्सफ़ोर्ड विश्विद्यालय ,
स्टेनफोर्ड विश्विद्यालय
शिखागत
जोग्यता
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ,
भौतिकी में स्नातक ,
एम बी ए
नागरिकताब्रिटिश
धर्महिन्दू
जातीब्राह्मण
लंबाई5 फीट 7 इंच
आँख का रंगकाला
बालों का रंगकाला
शौकफुटबाल और क्रेकेट खेलना
पिता का नामयशवीर सुनक
माता का नामउषा सुनक
भाई का नामसंजय सुनक
बहन का नामरखी सुनक
शादी2009
पत्नी का नामअक्षता मूर्ति
बेटीअनुष्का सुनक ,
कृष्णा सुनक
ससुरन र नारायण मूर्ति
( इंफोसिस के संस्थापक )
पहली नॉकरीविश्लेषक के रूप में 2001
से 2004 गोल्डमैन सैक्स
राजनीतिक
पद
राजकोष के चांसलर ,
ब्रिटेश संसद से सांसद
राजनीतिक
पार्टी
कंजर्वेटिव पार्टी
विरोधी पार्टीलेबर पार्टी
रिचमंड (यार्क )
केलिए सांसद
7 मई 2015 से वर्तमान
राज्य के संसदीय
अवर सचिव
9 जनवरी 2018 से
24 जुलाई 2019
कोषाध्यक्ष के
सचिव
24 जुलाई 2109 से
13 फरवरी 2020
ब्रिटिश राजकोष
के चांसलर
13 फवरीव 2020 से
कुल संपत्ति₹ 300 कोरोड रूपए

ऋषि सुनक का सुरुअति जिंदिगी

ऋषि सुनक का जन्म 12 मई 1980 को साउथेम्प्टन, हैम्पशायर , ब्रिटेन में हुआ था। उनका जन्म एक भारतीय मूल के हिन्दू-पंजाबी परिवार में हुआ था। उनके पिताजी का नाम यशवीर सुनक है । जोकि पेशे से एक चिकित्सक थे। उनके माता का नाम उषा सुनक है । जोकि पेशे से एक फार्मासिस्ट थी । उनके भाई का नाम संजय सुनक है।जोकि पेशे से एक मनोवैज्ञानिक है । उनके बहन का नाम राखी सुनक है । जिकी संयुक्त राष्ट्र के फंड में नॉकरी करते है । वह बचपन से एक मेधावी छत्र थे। 

ऋषि सुनक का पढाई

उन्होंने अपनी स्कूल की पढ़ाई विनचेस्टर कॉलेज से सुरु किया था। वह कॉलेज आम तरह पर एक पब्लिक बोर्डिंग कॉलेज था। उनकों बचपम से बोर्डिंग कॉलेज में पढ़ने से जिंदिगी को जीने का अनुशासन गया था। इसके बाद उन्होंने अपनी कॉलेज की पढ़ाई ऑक्सफ़ोर्ड से किया था। इस कॉलेज में उन्होंने दर्शनशास्त्र, राजनीति और अर्थशास्त्र  पढाई किया था। उनकों अपनी पढाई के दौरान राजनीतिक दल कंजर्वेटिव कैम्पेन के मुख्यालय में इंटर्नशिप का मौका मिला था। इसके बाद उन्होंने 2006 में आगे की पढाई केलिए स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय जाने का निणय लिया था। उन्होंने उस कॉलेज से एमबीए की पढ़ाई किया था। उन्होंने स्टैनफोर्ड में पढाई के दौरान अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति से मुलाकात हुआ था। 

ऋषि सुनक की शादी

उन्होंने अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति से पहली बार स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में मुलाकात हुआ था। अक्षता मूर्ति भारत के इंफोसिस कॉमपनी के संस्थापक  न र नारायण मूर्ति की बेटी है। उनकी पढ़ाई के बहाने बहोत बार कैंपस में मुलाकात होती रहती थी। उनकी बीच होने बाले मुलाकात पयार में बदल गया था। उन्होंने 2009 में बैंगलोर ,भारत मे शादी किया था। उनके अभी 2 बेटी जोकि अनुष्का सुनक और कृष्णा सुनक है । अक्षता मूर्ति ब्रिटेन की सबसे अमीर महिला की श्रेणी में अति है। 

ऋषि सुनक का सुरुअति कैरियर

उन्होंने अपनी कैरियर  2001 में गोल्डमैन सैक्स में एक विश्लेषक की नॉकरी से सुर किया था। गोल्डमैन सैक्स एक अमेरिकी निवेश बैंक है जोकि बिश भर में नेबश करती है। उन्होंने कुछ सालों बाद 2004 में द चिल्ड्रन इन्वेस्टमेंट फंड मैनेजमेंट में नॉकरी किया था। वह एक हेज फंड मैनेजमेंट फर्म थी । इसके बाद उन्होंने नॉकरी छोड़ अपना खुद का बिजसेन सुरु करने का निर्णय किया था। इसलिए उन्होंने 2010 में ‘ थेलेम पार्टनर्स ‘ नामक एक निवेश कंसेंटेंसी कॉमपनी सुरु किया था। इस कॉमपनी को सुरु करने केलिए 540 मिलियन की निवेश की जरूरत हुई थी। इसके बाद 2013 में उनके ससुर ने न र नारायण मूर्ति ने उनको और उनके पत्नी अक्षता मूर्ति को ‘ कैटामारन वेंचर्स यूके लिमिटेड ‘ में निवेश के रूप में किया था। मगर उन्होंने 2015 में अपनी पद से इस्तीफा दिया था। उनकी पत्नी अभी वी उस कॉमपनी में निर्देशक के पद पर है ।

ऋषि सुनक का राजनीतिक कैरियर

उनका  राजनीतिक कैरियर 2014 से सुरु हुआ था। इसके बाद उनको 2015 में ब्रिटेन के रिचमंड के लिए कंजर्वेटिव एमपी उम्मीदवार के रूप में चुना गया था। इस चुनाव में उनकों 36.5% का वोट मिला था। उनकों रिचमंड (यॉर्क) के लिए सांसद के रूप में चुना गया था। इसके बाद उनकों 9 जनवरी 2018 से 24 जुलाई 2019 तक स्थानीय सरकार के लिए राज्य के संसदीय अवर सचिव चुना गया था । इसके बाद उनकों 24 जुलाई 2019 से 13 फरवरी 2020 तक कोषाध्यक्ष के मुख्य सचिव के रूप में चुना गया था। इसके बाद उनकों 13 फरवरी 2020 से ब्रिटिश राजकोष के चांसलर के रूप में चुना गया था। हाल ही में वर्तमान प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के इस्तीफे के बाद उनकों नया ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने का पूरा आशा है ।

https://youtu.be/fBPVlToX2W4

ऋषि सुनक के बारे में रोचक बातें

* ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति एक साथ स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से पढाई किया था।

* उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति ब्रिटेन की सबसे धनी महिला में अति है।

* उन्होंने अपनी राजनीतिक कैरियर की सुरुआत  रिचमंड के लिए कंजर्वेटिव एमपी चुनाव 2015 में 36.5% वोट पा कर किया था। 

FAQ :-

ऋषि सुनक कौन है ?
ऋषि सुनक एक भारतीय मूल के ब्रिटिश राजनेता है । उनकों 2015 में ब्रिटिश के फाइनेंस मिनिस्टर का पद भार मिला था। मगर हालहि में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के इस्टेफा के बाद उनकों नया प्रधानमंत्री बनाये जाने की उमीद दिख रहीं है ।

ऋषि सुनक का उम्र कितना है ?
ऋषि सुनक का उम्र 41 साल है ।

ऋषि सुनक की जाती क्या है ?
ऋषि सुनक की जाती ब्राह्मण है ।

ऋषि सुनक की पत्नी का नाम क्या है ?
ऋषि सुनक की पत्नी का नाम अक्षता मूर्ति है ।

क्या ऋषि सुनक भारतीय है ?
ऋषि सुनक एक भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक है । उनका जन्म एक  हिन्दू-पंजाबी परिवार में हुआ था।

निष्कर्ष :-

नमस्कार मेरे प्रिय पाठक आपको ऋषि सुनक के जिंदिगी बारे में जान कर कैसा लगा अपना मत कमेंट में  प्रकाश करे । उनकी जिंदगी की मेहनत और संघर्ष हैम सबको परित करती है । इसलिए कभी भी मेहनत करना नहीं छोड़िये ।

Leave a Comment