कैसे राकेश झुनझुनवाला ने ₹ 5000 लगाकर ₹ 50,000 कोरोड कमाया था

Contents hide

राकेश झुनझुनवाला का जीवन परिचय | Rakesh Jhunjhunwala Biography In Hindi


राकेश झुनझुनवाला भारत के मशहूर ट्रेडर और निवेशक थे। उनकों लोगों बिग बुल और भारत का वारेन बफ़ेट कहते थे। उनकी कुल संपति ₹40,000 कोरोड रूपए की थी। उन्होंने शेयर बाजार की सुरुअति ₹5,000 रुपए से किया गया था। उनकी जिंदगी की कहानी बहोत रोमाचक है । आपको एक बार उनकों जीवनी जरूर पढ़नी चाहिए ।

Rakesh Jhunjhunwala Biography In Hindi

राकेश झुनझुनवाला का बॉयोडाटा

पूरा नामराकेश झुनझुनवाला
उपनामबिग बुल ,भारत का वारेन वफ़ेट
जन्म तारीख5 जुलाई 1960
उम्र62 वर्ष (2022)
निधन की तारीख14 अगस्त 2022
निधन का स्थानकैंडी अस्पताल ,मुंबई
राष्ट्रीयताभारतीय
कॉलेजसिडेनहैम कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स, मुंबई
विश्वविद्यालयइंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया
शिक्षाबी कॉम और चार्टर्ड एकाउंटेंट
पेशानिवेशक, व्यापारी, व्यवसायी, चार्टर्ड एकाउंटेंट
कुल संपत्ति₹ 50,000 कोरोड़

राकेश झुनझुनवाला कौन थे ? ( Who was Rakesh Jhunjhunwala )


राकेश झुनझुनवाला भारत के मशहूर ट्रेडर और निवेशक थे। उनकों लोगों बिग बुल और भारत का वारेन बफ़ेट कहते थे। उनकी कुल संपति ₹40,000 कोरोड रूपए की थी। उन्होंने शेयर बाजार की सुरुअति ₹5,000 रुपए से किया गया था।

राकेश झुनझुनवाला का सुरुअति जिंदगी


उनका जन्म 5 जुलाई 1960 को हैदराबाद, तेलंगाना में हुआ था। उनका जन्म एक मध्यबर्ती मारवाड़ी परिवार में हुआ था। इसके बाद उनके पिताजी का मुम्बई का मुम्बई ट्रांसफर हो गया था। उनके पिताजी का नाम राधेश्याम झुनझुनवाला था। जोकि पेशे से एक इनकम टैक्स अफसर थे। उनके माताजी का नाम उर्मिला झुनझुनवाला है । जोकि पेशे से हाउस वाइफ है । उनके भाइयों के नाम राजू झुनझुनवाला और राजेश झुनझुनवाला है ।

राकेश झुनझुनवाला को बचंपन से शेयर बाजार की रुचि कैसे मिली थी ?


उनका जन्म मारवाड़ी परिवार में हुआ था। जिससे उनके परिवार में बिजनेस और शेयर बाजार के बारे में चर्चा होता था। उनकों बचपन मे अपने पिताजी और उनके दोस्तों को शेयर बाजार बातें सुन कर बहोत रोमाचक अनुभव किया करते थे। वह अकसर अपने पिताजी से पूछा करते थे कि :- ” शेयर के मूल्य ऊपर नीचे क्यों होते है ” । उनके पिताजी ने उनको हर रोज अखबार पढ़ने को कहा था। जिससे उनकों धीरे धीरे अखबार पढ़ कर शेयर बाजार के बारे में रुचि आने लगी थी।


राकेश झुनझुनवाला की पढ़ाई


उन्होंने अपनी सुरुअति पढाई मुंबई से सरकारी स्कूल से किया था। उन्होंने 10वी में बहोत अच्छा मार्क्स हासिल किया था। उन्होंने 12वी में अपने पिताजी की कहे अनुसार वाणिज्य की पढ़ाई केलिए सिडेनहैम कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स कॉलेज में दाखिला लिया था।

उन्होंने कॉलेज के पढाई के समय ज्यादा शेयर बाजार की पढ़ाई में लगाया करते थे। वह हर रोज बहोत सारी कंपनी की शेयर मूल्य , कंपनी मुनाफा आदि की जाँच किया करते थे। उनकों 12वी की पढ़ाई पुरी होने के बाद शेयर बाजार में काम करना था। इसलिए उन्होंने अपने पिताजी से आगे की पढ़ाई रोकने का गुजारिश किया था। मगर उनके पिताजी ने उन्हें CA ई पढाई पूरी करने का सुजाव दिया था। इसलिए उन्होंने 1985 में अपने पिताजी कहे अनुसार CA की पढ़ाई इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (ICAI) से पूरा किया था।

राकेश झुनझुनवाला की पत्नी एवं परिवार

पिता का नामराधेश्यामजी झुनझुनवाला
माता का नामउर्मिला झुनझुनवाला
पत्नीरेखा झुनझुनवाला
बेटे का नामआर्यमन झुनझुनवाला और आर्यवीर झुनझुनवाला
बेटी का नामनिष्ठा झुनझुनवाला



राकेश झुनझुनवाला की शेयर बाजार में सुरुअति सफलता


उन्होंने अपने पिताजी कहे अनुसार CA की पढ़ाई इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (ICAI) से पूरा किया था। इसके बाद उनके पिता ने उन्हें नॉकरी करने की सलाह दिया था। उनके पिताजी ने कहा कि शेयर बाजार बहोत जोखिम भरा जगह है। इसमें लोंगो के घर बार दुब जाते है। इसलिए तूमें नॉकरी करनी चाहिए जिससे तुमारा भविष्य सुरक्षित रहे। इस समय उनका भाई इनकम टैक्स ऑफसर था।

राकेश को शेयर बाजार में अपना कैरियर बनाने का निर्णय किया था। इसलिए उन्होंने पिताजी से कुछ पैसा मंगा था। मगर उनके पिताजी ने उन्हें पैसा देने स मना कर दिया था। उनके पिताजी ने अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से भी पैसा नहीं लेना है । जो भी करना है अपने खुद के पैसों से करो। राकेश के पास तक केबल 5000 रुपए थे।

उनकों शेयर बाजार में अच्छा पैसा कमाने केलिए 2 से 3 लाख की जरूरत थी। इसी समय उनके बड़े भाई के एक महिला क्लिंट को अपने 2.5 लाख की पूंजी में से 10% से ज्यादा रिटर्न्स की जरूरत थी।  उस समय भारतीय बैंकों में FD दर 10% था। राकेश में उस महिला से 2.5 लाख की कर्ज लिया 18% वेयज दर के हिसाब से लिया था।

उन्होंने 1986 में अपने कुल 2.15 लाख रुपए से Tata Tea के 5000 शेयर को 43 रुपए / शेयर मूल्य में खरीदा था। जिसको उन्होंने 3 महीने के बाद 143 रुपए / शेयर मूल्य बेच दिया था। इससे उनकों कुल 5 लाख का मुनाफा हुआ था।

उन्होंने 1986 से 1989 में शेयर बाजार में सबसे बड़ी मंदी आई थी। इस समय शेयर बाजार के बड़े बड़े निवेशक डरे हुए थे। मगर राकेश झुनझुनवाला ने मार्किट में बदला ट्रेडिंग से शॉर्ट करके 25 लाख रुपए कमाए थे।

उनकों कुछ समय बाद एक कंपनी में ट्रेडिंग करने का मौका मिला था। जिससे उन्होंने अपने 25 लाख को 2 कोरोड़ रूपए कर दिया था। उन्होंने Sesa Goa कंपनी में  अछि आर्थिक मुनाफा के कारण शेयर मूल्य में तेजी होने का सोच रहे थे। इसलिए उन्होंने कंपनी के शेयर को मात्र ₹ 28 मूल्य में खरीद लिया था। उनके खरीदने के कुछ महीने बाद शेयर मूल्य ₹65 रुपए होने पर सारे शेयर को बेच दिया था। उन्होंने इस ट्रेडिंग के करीब ₹2 कोरोड़ रूपए कमाए थे।

कैसे राकेश झुनझुनवाला ने 2 कोरोड़ से 50 कोरोड़ रूपए बनाए थे ?


उन्होंने 1989 में अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा निवेश करके अपने सपंत्ति को 2 कोरोड़ से 50 कोरोड़ रूपए किया था। उस समय भारत के प्रधानमंत्री वी.पी सिंह और  वित्त मंत्री मधु दंडवते थे। मधु दंडवते का जन्म ठाकुर परिवार में हुआ था। इसलिए उन्होंने बिजनेस के बारे में बहोत कुछ जानकारी था। उनकों 1989 में भारत की आर्थिक बजेट पेश करना था। उस समय 1987 से भारतीय बाजार मंदी में था। मगर राकेश झुनझुनवाला को
मधु दंडवते का बजेट में पूरा भोरोशा था। जिससे कारण उनका सम्पति कुछ महीनों के बाद 2 कोरोड़ से 50 कोरोड़ रूपए होगया था।

राकेश झुनझुनवाला ने हर्षद मेहता के कारण 300 कोरोड़ कैसे बनाए थे ?


हर्षद मेहता ने 1992 में ACC कंपनी के शेयर मूल्य को ₹200 रुपए से ₹9000 रुपए कर दिया था। जिसके कारण राकेश झुनझुनवाला और राधाकिशन दमानी ने इस शेयर में बड़े शार्ट पोजीशन बनाने लगे थे। हर्षद मेहता को 1992 में SBI में हजारों कोरोड़ चोरी की जुर्म में गिरफ्तार कर लिया था। जिससे कुछ महीनों की अंदर ACC का शेयर मूल्य ₹9000 से ₹ 300 रुपए तक चला गया था। जिससे कारण राकेश जिकी बहोत बड़ा मुनाफा कमाया था।

राकेश झुनझुनवाला ने RARE Enterprises की स्थापना किस लिए किया था ?


उन्होंने सुरुअति समय से अपने ट्रेडिंग और निवेश केलिए किसी शेयर ब्रोकर के ऊपर निर्भर किया करते थे। जिससे उनकों बहोत सारे पैसा का ख़र्चा हो रहा था। इसलिए उन्होंने अपना ब्रोकिंग कंपनी सुरु करने का निणर्य किया था। जिसके उनकों अपने कोरोड़ रूपए को अच्छे से ट्रेडिंग और निवेश कर सके । इसलिए उन्होंने RARE Enterprises की स्थापना किया था। इस कंपनी की नाम RA राकेश के नाम पर रखा गया था। उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के नाम पर RE रखा गया था।

क्यों राकेश झुनझुनवाला ट्रेडर से निवेशक बने थे ?


उन्होंने अपनी सुरुअति कैरियर ट्रेडिंग से सुरु किया था। जिससे उन्होंने ₹5000 से ₹ 300 कोरोड़ रुपए कमाए थे।मगर उन्होंने एक समय के बाद देखा कि कोरोड़ रुपए से ट्रेडिंग करना बहोत मुश्किल है। उनकों लगा कि अच्छा पैसा शेयर बाजार से कमाने केलिए निवेश करना चाहिए । इसलिए उन्होंने ट्रेडिंग से ज्यादा निवेश पर ज्यादा ध्यान दिया था।

राकेश झुनझुनवाला के सबसे अच्छा निवेश क्या था?


उनके निवेश कैरियर में कुछ कुछ अच्छे निवेश के कारण बहोत अच्छा पैसा कमाया था। उन्होंने 2003 में Titan कंपनी के 6 कोरोड़ शेयर को ₹3 रूपए प्रति शेयर के मूल्य में खरीदा था। जिससे उन्होंने इस कंपनी में कुल 18 कोरोड़ रूपए का निवेश किया था। उनका निवेश 2022 में कुल ₹7000 कोरोड़ का बन गया है। इस तरह उनका सबसे अच्छा निवेश Lupin , Cricil और Praj Industries ने अच्छा मुनाफा दिया था।


राकेश झुनझुनवाला के सबसे बुरा निवेश क्या था ?


उनकों अपने निवेश कैरियर में बहोत सारे नुकसान का सामना करना पड़ा था। उन्होंने DHFL कंपनी में 3.19% हिस्से दारी खरीदा था। कुछ समय बाद DHFL  कंपनी दिवालिया हो गई थी । जिससे उनकों बहोत पैसा का नुकसान हुआ था।

राकेश झुनझुनवाला के स्टॉक्स ( Stock Holding Of Rakesh Jhunjhunwala )

स्टॉक का नामशेयर का मूल्यशेयर की संख्या
Autoline Industries Ltd₹ 13 कोरोड़17,51,233
Anant Raj Ltd₹ 87 कोरोड़1,00,00,000
Aptech Ltd₹ 240 करोड़96,68,840
Agro Tech Foods Ltd₹ 155 कोरोड20,03,259
Bilcare Ltd₹ 12 कोरोड़19,97,925
Crisil Ltd₹1280 कोरोड39,75,000
Delta Corp Ltd₹400 कोरोड़2,00,00,000
D B Realty Ltd₹33 कोरोड़50,00,000
Dishman Carbogen Amcis Ltd₹60 कोरोड50,00,000
Edelweiss Financial Services Ltd.₹ 60
कोरोड़
1,11,25,000
Escorts Ltd.₹1270
कोरोड़
64,00,000
Fortis Healthcare Ltd.₹950
कोरोड़
3,25,50,000
Federal Bank Ltd.₹550 कोरोड़4,72,21,060
Geojit Financial Services Ltd.₹80 कोरोड़1,80,37,500
Indian Hotels Company Ltd₹710
कोरोड़
2,50,10,000
Karur Vysya Bank Ltd.₹247
कोरोड़
3,59,83,516
Multi Commodity Exchange of India Ltd.₹ 322
कोरोड
25,00,000
Man Infraconstruction Ltd₹27 करोड़30,00,000
Nazara Technologies Ltd.₹217 करोड़32,94,310
NCC Ltd₹ 500
करोड़
7,83,33,266
Orient Cement Ltd.₹30 करोड़25,00,000
Prakash Industries Ltd₹14 करोड़25,00,000
Prozone Intu Properties Ltd.₹7
करोड़
31,50,000
Titan Company Ltd.₹ 11,386
करोड़
4,49,00,970
The Mandhana Retail Ventures Ltd.₹ 4
करोड़
28,13,274
Tata Communications Ltd.₹347
करोड़
29,50,687
TARC Ltd.₹ 43
करोड़
1,00,00,000
TV18 Broadcast Ltd.₹182
करोड़
4,45,60,000
Tata Motors Ltd.₹ 2000
करोड़
4,27,50,000
Va Tech Wabag Ltd.₹ 132
करोड़
50,00,000
VIP Industries Ltd.₹190
करोड़
32,73,400
Wockhardt Ltd₹ 60
करोड़
25,00,005



राकेश झुनझुनवाला ने कौन सी फिल्मों के निर्माता थे ?

फ़िल्म रिलीज
English Vinglish2012
Shamitbh2015
Ki & Ka2016




राकेश झुनझुनवाला का निधन कैसे हुआ था ?


राकेश झुनझुनवाला बहोत सालों से डिबेटिज और किडनी के बीमारी से पीड़ित थे। वह हर समय व्हीलचेयर में रहते थे। उनकों 14 अगस्त 2022 के सुबह दिल के दौरा पड़ने के कारण 6:45 बजे मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मगर उनकी मृत्यु अस्पताल पहँचने से पहले हो गई थी। उनकों अस्पताल के डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया था।

राकेश झुनझुनवाला की सबसे बड़ी असफलता क्या थी ?


राकेश झुनझुनवाला ने अपने जिंदिगी में बहोत सारे पैसे कामये थे। मगर उन्होंने अपने स्वाथ के प्रति ज्यादा ध्यान नहीं दिया था। उनकों शराब पीने का बहोत बुरा आदत था। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि :-

” मेरी जिंदगी की आखरी सपना यह है कि में अपने बच्चों की शादी करते देख सकू “

उनके दो बच्चों की उम्र 14 साल है। इसलिए जिंदगी में पैसा कमाने के साथ अपने स्वस्थ के प्रति ध्यान देना चाहिए ।

राकेश झुनझुनवाला की नेटवर्थ ( Rakesh Jhunjhunwala Net Worth )

कुल संपत्ति (Net Worth 2022)₹ 50,000 कोरोड़



FAQ:-

राकेश झुनझुनवाला कौन थे ?
राकेश झुनझुनवाला भारत के मशहूर ट्रेडर और निवेशक थे। उनकों लोगों बिग बुल और भारत का वारेन बफ़ेट कहते थे। उनकी कुल संपति ₹40 ,000 कोरोड रूपए की थी।

राकेश झुनझुनवाला का जन्म कब हुआ था ?
राकेश झुनझुनवाला का जन्म 5 जुलाई 1960 को हुआ था।

राकेश झुनझुनवाला की पत्नी का नाम क्या है ?
राकेश झुनझुनवाला की पत्नी का नाम रेखा झुनझुनवाला है।

राकेश झुनझुनवाला की कुल सम्पति क्या थी ?
राकेश झुनझुनवाला की कुल सम्पति ₹50,000 कोरोड रुपए थी।

राकेश झुनझुनवाला की मृत्यु कब हुई थी ?
राकेश झुनझुनवाला की मृत्यु 14 अगस्त 2022 को हुआ था।

भारत का वारेन बफेट किसे कहते है ?
भारत का वारेन बफेट राकेश झुनझुनवाला को कहते है।

Leave a Comment