नमिता थापर की जीवनी ( शार्क टैंक इंडिया सिजिन 2 के जज )| Namita Thapar Biography In Hindi

नमिता थापर की जीवनी| Namita Thapar Biography In Hindi

नमिता थापर एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स की एग्ज़ीक्यूटिव डायरेक्टर है । उन्होंने हाल ही में शार्क टैंक इंडिया के जज बने है । उन्होंने अपनी जिंदगी में मेहनत और सघर्ष करके सफलता हासिल किया है। उनकी जिंदिगी की कहानी बहोत रोमांचक है । आपको जान कर बहोत प्रेरणा मिलेगा ।

Namita Thapar Biography In Hindi

नमिता थापर की बॉयोडाटा

नामनामिता थापर
प्रसिद्धशार्क टैंक इंडिया सिजिन 2 जज
पेशाउद्यमी
जन्म44 साल (2022)
जन्म स्तानपुणे ,महाराष्ट्र , भारत
नागरिकताभारतीय
घृहनगरपुणे ,महाराष्ट्र ,भारत
कॉलेजपुणे यूनिवर्सिटी ( वाणिज्य में स्नातक ) ,
ई सी ई से CA ,
ड्यूक यूनिवर्सिटी से MBA
शिखागत जोग्यताCA और  MBA
शौकजात्रा करना और लिखना
लंबाई5 फीट 1 इंच
वजन56 केजी
आँखों का रंगभूरा
बालों का रंगभूरा
धर्महिन्दू
पति का नामविकास थापर  
बेटावीर थापर और जय थापर
टीवी शोशार्क टैंक इंडिया (2021)

नमिता थापर की सुरुअति जिंदगी

उनका  जन्म 21 मार्च 1977 को  पुणे, महाराष्ट्र में हुआ था। उनका जन्म एक मध्यबर्ती हिंदू परिवार में हुआ था उनके पिता जी पेशे से व्यवसाय थे। उनकी माता उनकों बचपन से उनकों नॉकरी कर अपने पैरों पे खड़ा होने को बोलती थी । उन्होंने बहोत मेहनत और सघर्ष करने आज एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स की एग्ज़ीक्यूटिव डायरेक्टर की पद पर है।

नमिता थापर की पढ़ाई

उन्होंने पुणे के स्तानीय स्कूल से अपनी पढ़ाई सुरु किया था। इसके बाद उन्होंने पुणे यूनिवर्सिटी से कॉमर्स में स्नातक की डिग्री लिया था। इसके बाद उन्होंने आईसीएआई से CA की पढ़ाई किया था। इसके बाद उन्होंने ड्यूक यूनिवर्सिटी से एमबीए की डिग्री लिया था।

नमिता थापर का कैरियर

उन्होंने अपनी पहली नॉकरी गाइडेंट कॉर्पोरेशन ,अमेरिका में किया था। उन्होंने अमेरिका में 6 साल तक नॉकरी किया था। इसके बाद उन्होंने भारत एक कुछ करने का सोच था। इसके बाद उन्होंने भारत मे एमक्योर में मुख्य वित्तीय अधिकारी के रूप में नॉकरी सुरु किया था।

नमिता थापर की शार्क टैंक इंडिया में जज

उन्होंने Sonyliv के बिजनेस रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया में एक  जज है । इस शो का मूल उदेश है कि लोग अपने नए नए पोडक्ट लाये जिससे एक निवेश अपना पैसा निवेश कर व्यवसाय को आगे लेकर जासके । इस शो की सुरुआत पहेला अमेरिका में हुई थी । जिसका नाम शार्क टैंक है। इस तरह के शो अमेरिका में बहोत लोकप्रिय है । इस जैसे शो से जुवा लोंगो को अपने व्यवसाय केलिए आसानी से निबेश मिल जाता है। इसलिए भारत मे पहली बार इस जैसे शो का सुरु करने का निर्णय लिया था । इस शो धीरे धीरे भारत मे लोकप्रिय हासिल कर सकता है। इससे नया पीढ़ी के लोग एक इंट्रोपिनिर बनने का सपना देख सकते है ।

शार्क टैंक इंडिया सिजिन 2 के जज लिस्ट ( Shark Tank India Season 2 Judegs List )

इस शो में जज और निबेशक के रूप में बहोत जाने माने कंपनी की संस्थापक और CEO ने हिस्सा लिया था। जैसे की :-

जजपेशा
अनुपम मित्तल पुल्स ग्रुप सीईओ और संस्थापक , मशहूर शादी डॉट कॉम के संस्थापक
विनीता सिंहशुगर कॉस्मेटिक्स की CEO और  को-फाउंडर
नमिता थापर एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स की एग्ज़ीक्यूटिव डायरेक्टर
पीयूष बंसललेंसकार्ट के फाउंडर और  CEO
अमन गुप्ताबोट के को-फाउंडर और CMO
अमित जैनCar Dekho.Com के संस्थापक

FAQ:-

नमिता थापर  कौन है ?

नमिता थापर एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स की एग्ज़ीक्यूटिव डायरेक्टर है । उन्होंने हाल ही में शार्क टैंक इंडिया के जज बने है ।

नमिता थापर की उम्र क्या है ?

उनका उम्र 44 साल (2022) है ।


निष्कर्ष :-

नमस्कार मेरे प्रिय पाठक आपको नमिता थापर  की जिंदिगी के बारे में जान कर कैसा लगा अपना मत कमेंट में  प्रकाश करे । उनकी जिंदगी की मेहनत और संघर्ष हैम सबको परित करती है । इसलिए कभी भी मेहनत करना नहीं छोड़िये ।

Leave a Comment