मैरिज [ बैंक्वेट ] हॉल बिज़नेस कैसे करें | Marriage Hall Business In Hindi
इस बिजनेस को सुरु करने केलिए बहोत बड़ा निवेश की जरूरत होता है । मगर अब इस बिजनेस में आपको फायदा बहोत मिलता है । इस बिजनेस में आपको ₹1 कोरोड़ के निवेश पर ₹12 लाख से ₹24 लाख आय कर सकते है । आजकल लोग बर्थडे पार्टी , शादी का सालगिरह , कंपनी मीटिंग , कंपनी की प्रोडक्ट लंच , सेमिनार आदि केलिए लोग मैरिज हॉल बुक करते है । जिससे आपको साल भर ग्राहक मिलते रहंगे । इस बिजसने की मांग दिन प्रति दिन बढ़ती रहेगी ।

मैरिज हॉल बिज़नेस की मांग
भारत देश में लोग सबसे ज्यादा पैसा शादियों में खर्च करते है । मगर लोगों के पास शादी करने लायक बड़ा हॉल नहीं नहीं है । आपको पता है की एक शादी में बहोत सारी चीजों का ध्यान रखना पड़ता है । लोग शादी में कुछ भी भूल चूक बर्दास्त नहीं कर सकते है। इसलिए लोग शादी केलिए किसी अच्छा मैरिज हॉल बुक करना पसंद करते है। अपने मन मे एक खयाल होगा की साल में तो केबल 3 से 5 महीना शादियां होता है। आपका बिजसने बाकी के महीने बंद रहेगा । आपको डर ने की कोई जरूरत नहीं है। कारण आजकल लोग बर्थडे पार्टी , शादी का सालगिरह , कंपनी मीटिंग , कंपनी की प्रोडक्ट लंच , सेमिनार आदि केलिए लोग मैरिज हॉल बुक करना सुरु कर दिया है। जिससे आपको साल भर ग्राहक मिलते रहंगे । इस बिजसने की मांग दिन प्रति दिन बढ़ती रहेगी ।
मैरिज हॉल बिज़नेस सुरु करने केलिए क्या चाहिए
मैरिज हॉल बिज़नेस सुरु करने से पहले आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना बहोत जरूरी है। इस बिजसने मे अच्छा मुनाफा करने केलिए आपको कुछ बातों का ध्यान देना बहोत जरूरी है। अगर अपने कुछ चीज का ध्यान नहीं दिया तो बिज़नेस में भारी आर्थिक नुकसान हो सकता है ।
* निवेश
* लोकेशन
* कंस्ट्रक्शन
* नामकरण
* लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन
* इन्शुरन्स
* कर्मचारी
* टेंट हाउस और डिजे सर्विस
* इलेक्ट्रॉनिक समान
* कैटरिंग
* मार्केटिंग
मैरिज हॉल बिज़नेस में कितना निवेश लगता है
मैरिज हॉल बिज़नेस सुरु करने केलिए बहोत ज्यादा निवेश की जरूरत होता है। इस बिजनेस को चलाने केलिए बहोत बड़ा जगह की जरूरत होता है। इस बिजनेस केलिए कम से कम 15 से 20 हजार स्क्वायर फीट की जगह की जरूरत होता है। इसके लिए आपको जगह खरीदना पड़ सकता है। अगर शहर में जगह खरीदने केलिए ₹3 कोरोड़ से ₹5 कोरोड़ रुपए का निवेश लगता है । अगर आप किसी छोटे शहर एवं गांव में जगह खरीदने केलिए ₹40 लाख से ₹1 कोरोड़ तक निवेश करना पड़ सकता है । इस बिजनेस के 90% निवेश जगह खरीदने में लग जाता है । आगर आपके पास पुरखों की जमीन है तो आप इस बिजनेस को कम निवेश के साथ सुरु कर सकते है ।
इसके बाद आपको मन चाही मैरिज हॉल कंस्ट्रक्शन में निवेश करना पड़ता है । आपको मैरिज हॉल बिज़नेस केलिए लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन और इन्शुरन्स में खर्च करना पड़ता है । आपको मैरिज हॉल के काम काज केलिए अंशकालिक कर्मचारी रखना पड़ेगा। इसके बाद आपको इलेक्ट्रॉनिक समान , कैटरिंग , टेंट हाउस और डिजे सर्विस में खर्च करना पड़ता है । ईसके लिए आपके कुल निवेश के 10% पैसा खर्च होता है । इसलिए इस बिजनेस को सुरु करने केलिए ₹3 कोरोड से ₹5 कोरोड तक कि पूंजी जरूर रखे ।
मैरिज हॉल बिज़नेस में निवेश केलिए पूंजी कहा से लाए
इस बिजनेस को सुरु करने केलिए ₹3 कोरोड से ₹5 कोरोड तक कि पूंजी की जरूरत होता है । मगर इतना बड़ा पैसा बहोत कम लोगों के पास होता है । इसलिए लोग अपने रिश्तेदारों से अथवा बैंक से लोन लेना पसंद करते है । मगर लोन लेने से पहले ऋण की ब्याज की दर जाँच करना बहोत जरूरी है । आपको कुल निवेश के 50% तक ऋण की मांग कर । इससे आपको हर महीना ऋण की किस्त काम देना पड़ेगा और आर्थिक चिंता का बोझ कम रहेगा ।
इस तरह का बिजनेस भारत सरकार के MSME के अंदर आता है। इसलिए आपको भारत सरकार के MSME में पंजीकरण करना बहोत जरूरी है। इससे आपको कुछ हद तक ऋण छूट , टैक्स छूट और सरकार योजना का लाभ उठा सकते है। अभी आपको सरकार की तरफ से मुद्रा लोन योजना का लाभ उठा सकते है। इस योजना के मदत से आप ₹10 लाख लत का ऋण ले सकते है ।
मैरिज हॉल बिजनेस केलिए लोकेशन का चुनाव एक बहोत जरूरी काम है । आपके चुने हुए लोकेशन आपके बिजसने केलिए फायदे मंद और नुकसान दायक हो सकता है । कारण आपको अच्छा लोकेशन से ग्राहक मिलना आसान होता है । मगर एक अच्छा लोकेशन आपके खर्चे को बड़ा सकता है । जैसे अगर आप शहर के किसी अछि जगह मैरिज हॉल बनाने केलिए ₹3 कोरोड़ से ₹5 कोरोड़ रुपए का निवेश लगता है । मगर आप किसी छोटे शहर एवं गाँव मे मैरिज हॉल बनाने केलिए ₹40 लाख से ₹1 कोरोड़ तक निवेश करना पड़ सकता है । इसलिए मैरिज हॉल का लोकेशन आपके बजेट ऊपर निर्भर करता है ।
मैरिज हॉल का लोकेशन चयन करते समय कुछ बातों का ध्यान रखें । मैरिज हॉल की लोकेशन ऐसी जगह होना चाहिए जहाँ आसानी से लोग पहच सके । मैरिज में अछि परटकिंग , बिजली की व्यवस्था , पानी की सुविधा , अच्छा मोबाइल नेटवर्क और जगह साफ सुथरा होना बहोत जरूरी है ।
मैरिज हॉल का कंस्ट्रक्शन कैसे करें
आपको मैरिज हॉल का कंस्ट्रक्शन बहोत अच्छे से सोच महज कर करना चाहिए । कारण जो दिखता है वही विकता है । एक अच्छा मैरिज हॉल ग्राहकों अकर्षित कर सकता है । आपको मैरिज हॉल का कंस्ट्रक्शन एक बात का ध्यान रखे कि लोगों को कोई भी असुविधा नहीं होना चाहिए । कारण शादी में लोगों जितना पैसा चाहिए खर्च कर सकते है । मगर शादी में आए हु अतिथि का अपनाम बर्दास्त नहीं कर सकते ।
मैरिज हॉल केलिए कम से कम 15 से 20 हजार स्क्वायर फीट की जगह की जरूरत होता है। जिससे हॉल में 500 से 1000 लोगों आसानी से रह पाए । आपको मैरिज हॉल के साथ 5 से 6 गेस्ट रूम बनाना बहोत जरूरी है । कारण शादियों में बहोत लोग दूर दूर से आते है । इसलिए उनकों रहने केलिए अच्छा गेस्ट रूम होना बहोत जरूरी होता है ।
आपको गेस्ट रूम में पानी की सुविधा , ऐसी /पंखा ,
कुर्सी, टेबल, बेड, अच्छा इंटरनेट आदि चीज होना चाहिए । आपको घर को अग्निरोधक बनना बहोत जरूरी है । आपको घर मे सुरक्षा केलिए सीसीटीवी कैमरा लगाना बहोत जरूरी है ।
मैरिज हॉल बिज़नेस केलिए अच्छा नाम क्या है
इस बिज़नेस को अच्छे से चलने केलिए बड़ा निवेश , अच्छा लोकेशन और एक अच्छा नाम होना चाहिए । आप इस बिजनेस केलिए कुछ बेहतरीन नाम दे सकते है जैसे कि :-
* सप्तपदी
* शुभारम्भ
* आशीर्वाद
* रॉयल पैलेस
मैरिज हॉल बिज़नेस केलिए लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन
आपको बिज़नेस केलिए भारत सरकार से लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन बहोत जरूरी है। आपको इसके लिए कुछ नियम का पालन करना होगा । इसके आपको कुछ टैक्स की छूट और भारत सरकार वके बहोत सारे योजना का लाभ उठा सकते है।
आपको पहले अपने बिजनेस को प्रोप्राइटरशिप, पार्टनरशिप, प्राइवेट लिमिटेड एवं लिमिटेड आदि में पंजीकृत करले । इसके बाद आपको आपके बिजनेस केलिए PAN कार्ड लेना बहोत जरूरी है । इसके बाद आपको अपने बिजनेस केलिए GSTIN नंबर लेना बहोत जरूरी है ।
इसके बाद आपको अपने बिजनेस केलिए बैंक में एक चालू खाता जरूर खुलब्ले । इसके बाद अगर आप अपने बिजनेस कुछ कर्मचारियों को निजुक्ति देते है तो आपको पीएफया ईएसआई रजिस्ट्रेशन करना बहोत जरूरी है । आपको कर्मचारियों से TDS काटने केलिए TAN नंबर लेना बहोत जरूरी है।
अगर आप अपने बिजनेस केलिए खुद कैटरिंग सर्विस दे रहे है तो आपको एफएसएसएआई लाइसेंस लेना बहोत जरूरी है। मगर आप कैटरिंग सर्विस बहार से बुकिंग करते है तो आपको कुछ लाइसेंस लेना जरूरी नहीं है । इसके बाद आप अपने बिजनेस केलिए फायर डिपार्टमेंट से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट ( NOC ) लेना बहोत जरूरी है ।
मैरिज हॉल बिज़नेस केलिए इन्शुरन्स
आपको पता है कि बिज़नेस बहोत अनिश्चिता से भरा हुआ है । इसलिए आपको अपने बिजनेस केलिए कुछ इन्सुरेंस लेना बहोत जरूरी है। जैसे की मैरिज हॉल को आग से बचाने केलिए इन्सुरेंस जरूरी है। इन्सुरेंस लेने से आपको कुछ टैक्स छूट भी मिलता है।
मैरिज हॉल केलिए कर्मचारियों का निजुक्ति कैसे करें
इस तरह के बिजनेस को एक आदमी सही से नहीं चला सकता है । इतने बड़े बिजनेस को अच्छी तरीके से चलाने केलिए आपको कुछ कर्मचारियों की जरूरत लेना होगा ।
मगर आपको कर्मचारियों को स्थायी रूप से निजुक्ति देना नहीं चाहिए । कारण इसके आपका खर्चा ज्यादा बढ़ जाता है । आपको शादी अथवा समारोह के 10 दिन पहले कर्मचारियों की निजुक्ति कर सकते है । आप कर्मचारियों को दिन के हिसाब से वेतन दे सकते है । इसके आपको कर्मचारियों को हर महीने सैलेरी देना नहीं पड़ेगा ।
मैरिज हॉल टेंट हाउस और डिजे सर्विस
मैरिज हॉल की सुंदरता बढ़ाने केलिए अछि तरह से सजबट करना बहोत जरूरी है। मैरिज में आय हुए लोगों की दिल खुश करने केलिए डिजे संगीत बहोत जरूरी होगया है । मगर आप खुद से टेंट हाउस और डिजे सर्विस देंगे तो बहोत ज्यादा खर्च हो जाएगा। इसलिए आप इस सभी को भाड़े पर ले सकते है । इससे आपको ज्यादा पैसा खर्च नहीं होगा । आप अपने अन्य काम पर ध्यान दे सकते है ।
मैरिज हॉल बिज़नेस केलिए जरूरी इलेक्ट्रॉनिक मसीन
मैरिज हॉल में आपको अच्छी सुविधा केलिए इलेक्ट्रॉनिक मसीन होना बहोत जरूरी है। जैसे पंखा , कूलर , ऐसी , हीटर आदि समान होना चाहिए। ज्यादा तर शादियां गर्मी और शर्दी के मौशोम में होता है । इसलिए मैरिज हॉल में इन सब इलेक्ट्रॉनिक मसीन होने अतिथियों को अच्छा लगे गा । आप जब भी इलेक्ट्रॉनिक मसीन खरीद ने की सोचे तो इसका पहले से बजेट करले । आप किसी भी बड़े इलेक्ट्रॉनिक सामान बिक्रेता से कुछ पैसा छूट के साथ समान खरीदे ।
भारत मे लोगों का शादी और समारोह में जाने का मुख कारण अच्छा खाना मिलता है । इसलिए अगर आप अपने ग्राहकों को अच्छा खना देंगे तो आपका बिजनेस में सफलता हासिल कर पाएंगे । मगर इससे आपका खर्चा बढ़ सकता है । इसलिए आजकल आप किसी भी कैटरिंग सर्विस बलों को काम दे सकते है । जिससे आपको कम झंझट में आसानी से आपका काम हो जाएगा।
मगर कैटरिंग सर्विस को चुन ने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बहोत जरूरी है। पहले आपको सबसे अच्छा और नामी कैटरिंग सर्विस की तलाश करें। आपको कैटरिंग सर्विस कंपनी से कुछ पैसों की छूट की बात करले । आपको 1 और 2 महीने पहले कैटरिंग सर्विस को बुकिंग करके रखले । उस कैटरिंग सर्विस के पास सभी प्रकार के भारतीय खना होना चाहिए ।
मैरिज हॉल बिज़नेस केलिए मार्केटिंग कैसे करें
आपको बिज़नेस में सफल होने केलिए मर्केटिंग करना बहोत जरूरी है । इसके आप अपना बिज़नेस को ज्यादा लोंगो तक पहचा पाएंगे। आप मर्केटिंग ऑफलाइन और ऑनलाइन कर सकते है। आप ऑफलाइन मर्केटिंग में अखबार के विज्ञापन , पोस्टर , विजिटिंग कार्ड आदि का इस्तेमाल कर सकते है । आप ऑनलाइन मर्केटिंग में टीवी विज्ञापन , सोशल मीडियल मार्किंग आदि कर सकते है ।
मैरिज हॉल बिज़नेस में लाभ कितना होता है
इस बिजनेस को सुरु करने केलिए बहोत बड़ा निवेश की जरूरत होता है । अगर आप बेहतर मर्केटिंग से 60 ग्राहक भी कर लेते है बहोत बड़ी बात है । कारण हर ग्राहक आपको कम से कम ₹1 लाख से ₹2 लाख प्रति बुकिंग के देगा । इसलिए आपके बिजनेस कुल आय ₹60 लाख से ₹1.2 करोड़ रुपए होगा। इस बिजनेस में आपकी आमदनी का 80% आय खर्चे और टैक्स में चला जाएगा । इस बिजनेस में आपको ₹12 लाख से ₹24 लाख बन सकता है ।
मैरिज हॉल बिज़नेस में आर्थिक नुकसान
आप को पता बी की हर बिज़नेस में कुछ न कुछ आर्थिक जोखिम होता है। अगर अपने मैरिज हॉल को किराए पर लिया है तो आपको ज्यादा आर्थिक नुकसान होने का संभावना है । कारण आपके खर्च के मुताबिक बुकिंग नहीं हुआ तो नुकसान हो सकता है। इसलिए इस नुकसान से बचने केलिए आप अपने मर्केटिंग पर ध्यान देना जरूरी है ।
FAQ :-
बैंक्वेट हॉल क्या है ?
बैंक्वेट हॉल में शादी , बर्थडे पार्टी , शादी का सालगिरह , रिसेप्शन , कंपनी मीटिंग , कंपनी की प्रोडक्ट लंच आदि कार्य क्रम कर सकते है।
मैरिज हॉल बनाने में कितना खर्च होता है ?
मैरिज हॉल बनाने में 3 कोरोड़ रूपए खर्च होता है। अगर अगर आप हॉल किराये पर लेंगे तो इसमें 30 से 50 लाख लाख तक का खर्च होता है।