जन्नत जुबैर रहमानी की जीवनी| Jannat Zubair Rahmani Biography In Hindi
जन्नत जुबैर रहमानी एक मशहूर बाल कलाकार और सिंगर है । उन्होंने अपना पहेला टीवी शो ” दिल मिल गए ” (2010) से सुरु किया था। जिसमे उन्होंने तमन्ना का किरदार में अभिनय किया था । उनका पहेला फ़िल्म “आगा – द वार्निंग ” (2011) था । इस मे उन्होंने मुस्कान का किरदार निभाया था। इस फ़िल्म भूतिया कहानी पर आधारित थी । उनका बॉयफ्रेंड टिक टोक स्टार फैजू ( अनुमान ) है । उनकी जिंदिगी की कहानी बहोत रोमांचक है ।

जन्नत जुबैर रहमानी का बॉयोडाटा
नाम | जन्नत जुबैर रहमानी |
पेशा | बाल कलाकार और सिंगर |
जन्म | 29 अगस्त 2002 |
उम्र | 22 साल (2022) |
जन्म स्तान | मुम्बई , भारत |
स्कूल | कांदिवली वेस्ट , मुम्बई के ऑक्सफ़ोर्ड पब्लिक स्कूल |
शिखत जोग्यता | स्नातक पढ़ रही है |
राशि | कन्या |
नागरिकता | भारतीय |
घृहनगर | मुम्बई |
धर्म | इसलाम |
लंबाई | 5 फीट 1 इंच |
बजन | 50 केजी |
आँखों का रंग | गहरा भूरा |
बालों का रंग | गहरा भूरा |
शौक | डांस करना |
पहेला टीवी शो | दिल मिल गए (2010) |
पहेला फ़िल्म | आगा – द वार्निंग (2011) |
पिता का नाम | जुबैर अहमद रहमानी |
माता का नाम | नाजरीन रहमानी |
भाई का नाम | अयान जुबैर रहमानी |
पसंदीदा अभिनेता | सलमान खान और शाहिद कपूर |
पसंदीदा अभिनेत्री | करीना कपूर |
पसंदीदा रंग | लाल |
पसंदीदा कार्टून शो | डोरेमोन |
इंस्ट्राग्राम | क्लिक करें |
जन्नत जुबैर रहमानी का सुरुअति जिंदिगी
जन्नत जुबैर रहमानी का जन्म 29 अगस्त 2002 को मुम्बई , भारत में हुआ था। उनका जन्म एक ऊची मध्यबर्ती इस्लाम परिवार में हुआ है । उनके पिता का नाम जुबैर अहमद रहमानी है ।जोकि अपने जमाने मे एक अभिनेता थे । उनके माताजी का नाम नाजनीन रहमानी है । उनके भाई का नाम अयान जुबैर रहमानी है । उनके पिता ने उनको फिल्मों में अभिनय करने केलिए प्रेरणा दिया था। उनके पिता के हौसले के कारण उन्होंने बहित छोटी उम्र से अपना अभिनय कैरियर सुरु कर दिया था।
उन्होंने कांदिवली वेस्ट, मुंबई में ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल से 12 तक कि पढ़ाई किया था । उन्होंने 12 वी के एचएससी बोर्ड में 81% प्रतिशत मार्क हासिल किया था ।उनको फिल्मों में अभिनय के कारण उनको बहोत कम समय मिलता है पढाई करने केलिए । इसके बाद उन्होंने मुम्बई एक कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई कर रही है ।
जन्नत जुबैर रहमानी का टीवी शो में कैरियर
उन्होंने अपने 8 साल की उम्र में अपना पहेला टीवी शो ” दिल मिल गए ” (2010) में अभिनय किया था। इस टीवी सीरियल में उन्होंने तमन्ना का किरदार में अभिनय किया था । इसमें कारण सिंह ग्रोवर और शिल्पा आनंद जैसे टीवी कलाकार सामिल थे ।
इसके बाद उन्होंने ” काशी- अब ना रहे ” (2010) में अभिनय किया था । इस सीरियल में उन्होंने 6 साल की काशी का किरदार में अभिनय किया था ।जोकि एक गरीव परिवार में पैदा हुई थी ।
इसके बाद उन्होंने ” माटी की बन्नो ” (2010-2011) में अभिनय किया था। इस मे उन्होंने अवन्ती का किरदार निभाया था ।
इसके बाद उन्होंने “फुलवा ” (2011) में अभिनय किया था ।इसमें उन्होंने फुलवा का किरदार निभाया था ।इस में बदले की कहानी थी ।
इसके बाद उन्होंने ” हार जीत ” (2011-2012) में अभिनय किया था। इसमे उन्होंने इशिता का किरदार निभाया था । इस सीरियल की कहानी एक दुखद प्रेम कहानी पर आधारित थी।
इसके बाद उन्होंने ” फियर फाइल्स ” (2012) में अभिनय किया था। इसमें उन्होंने शशि का किरदार निभाया था। इस सिरिअल भूतिया कहानी पर आधारित थी ।
उसके बाद उन्होंने ” एक थी नायिका ” (2013) में अभिनय किया था। इसमें उन्होंने परी का किरदार निभाया था।इस सिरिअल भूतिया कहानी पर आधारित थी ।
इसके बाद उन्होंने ” भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप ” (2014) में अभिनय किया था। इस सीरियल में महारानी फूल बाई राठौर का किरदार निभाया था। इस सीरियल एक ऐतिहासिक कहानी पर आधारित थी ।
इसके बाद उन्होंने ” सियासत ” (2014) में अभिनय किया था। इस मे उन्होंने नूरजहाँ / मेहरूनिसा का किरदार निभाया था।
इसके बाद उन्होंने ” महाकुंभ एक रहस्य एक कहानी ” (2015) में अभिनय किया था। इसमें उन्होंने माया का किरदार निभाया था।
इसके बाद उन्होंने ” कोड रेड ” (2015) में अभिनय किया था। इसमें उन्होंने सिमरन का किरदार निभाया था । इस सीरियल एक रोमांचक क्रिमिनल डेटेटिव के ऊपर आधारित है।
इसके बाद उन्होंने ” तुझसे नाराज नहीं जिंदगी “(2015) में अभिनय किया था। इसमें उन्होंने रुकसार का किरदार निभाया था ।
इसके बाद उन्होंने ” सावधान इंडिया ” (2015)में अभिनय किया था ।इसमें उन्होंने रीत का किरदार निभाया था। इस सिरिअल में बास्तविक जिंदगी के क्राइम के बारे में आधारित है ।
इसके बाद उन्होंने ” गुमराह ” (2015) में अभिनय किया था ।इसमें उन्होंने राखी का किरदार निभाया था।
इसके बाद उन्होंने “मेरी आवाज ही मेरी पहचान ” (2016) में अभिनय किया था ।इसमें उन्होंने कल्याणी का किरदार निभाया था। इस सीरियल दो बहनें के बीच है ।
इसके बाद उन्होंने ” शनि ” (2017) में अभिनय किया था ।इसमें उन्होंने नीलिमा और शानिप्रिया का किरदार निभाया था।
इसके बाद उन्होंने “ तू आशिकी “(2017-2018) में अभिनय किया था ।इसमें उन्होंने पंक्ती शर्मा धनराजगीर का किरदार निभाया था। इस सिरिअल एक प्रेम कहानी पर आधारित है । जिससे उनकी माताजी उनको धनी आदमी में शादी करने को कहती है ।
इसके बाद उन्होंने ” आपके आ जाने से ” (2019) में अभिनय किया था ।इसमें उन्होंने पंक्ति सिंह का किरदार निभाया था।
इसके बाद उन्होंने ” खतरा खतरा खतरा ” (2019) में अभिनय किया था ।इसमें उन्होंनेअतिथि के रूप में अभिनय किया था।
जन्नत जुबैर रहमानी फिल्मो में कैरियर
उन्होंने अपना पहेला बालीवुड फ़िल्म “आगाह – द वार्निंग ” (2011) में अभिनय किया था। इस मे उन्होंने मुस्कान का किरदार निभाया था। इस फ़िल्म भूतिया कहानी पर आधारित थी ।
उन्होंने ” लव का दी एंड “(2011) में अभिनय किया था। इस मे उन्होंने मिंटी का किरदार निभाया था। इस फ़िल्म दो प्रेमी सघर्ष पर आधारित थी ।
उन्होंने ” लोगों क्या कहेंगे ” (2017)में अभिनय किया था। इस मे उन्होंने सलीमा का किरदार निभाया था।
उन्होंने “हिचकी “(2018) में अभिनय किया था। इस मे उन्होंने नताशा का किरदार निभाया था। इस फ़िल्म में रानी मुखर्जी ने मुख्य किरदार में अभिनय किया था।
जन्नत जुबैर रहमानी के गाने
उन्होंने अपने छोटे सी उम्र से टीवी सीरियल , फिल्मो में अभिनय के साथ गनाने मे अपना कमाल दिखया है । उन्होंने बहोत सारे गाने में डांस किया है । जिस की सूची आपको पेश कर रहे है।
गाने | साल |
कैसे मैं | 2018 |
ज़िन्दगी दी पौड़ी | 2019 |
इश्क़ फ़र्ज़ी | 2019 |
हेलो हाय | 2019 |
चाल गज़ब है | 2019 |
ज़रूरी है क्या इश्क़ में | 2019 |
जट्टी | 2019 |
फ्रूटी लगदी है | 2019 |
डाउनटाउन वाल गेड़ियांन | 2019 |
टोकर्स हाउस | 2019 |
टोकर्स हाउस | 2019 |
तेरे बिन किवे | 2019 |
तेरे बिना | 2019 |
फेक स्टाइल | 2019 |
ऐरोप्लेन सांग | 2020 |
रिंगटोन | 2020 |
ये मन | 2020 |
जन्नत जुबैर रहमानी को क्या पुरस्कार मिला है
* उनको अपने जिंदिगी में पहेला पुरस्कार ” इंडियन टेलली अवार्ड्स ” (2012) सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार (महिला) केलिए मिला था।
* उनको ” गोल्ड अवार्ड्स ” (2018) में बेस्ट डेब्यू ऑफ़ दी ईयर (महिला ) से सन्मानित किया गया था ।
* उनकव ” Achievers Club ” (2019) से भी सन्मानित किया गया था। उनको बेस्ट यंगेस्ट एक्ट्रेस का किताब मिला था ।
FAQ :-
जन्नत जुबैर रहमानी का पेशा क्या है ?
जन्नत जुबैर रहमानी पेशे से एक बाल कलाकार और सिंगर है ।
जन्नत जुबैर रहमानी का जन्म कब हुआ था ?
जन्नत जुबैर रहमानी का जन्म 29 अगस्त 2002 को हुआ था ।
जन्नत जुबैर रहमानी का उम्र क्या है ?
जन्नत जुबैर रहमानी का उम्र 22 साल (2022) है।
जन्नत जुबैर रहमानी का जन्म स्तान कहाँ है ?
जन्नत जुबैर रहमानी का जन्म स्तान मुंबई, भारत है।
जन्नत जुबैर रहमानी का पहेला फ़िल्म क्या था ?
जन्नत जुबैर रहमानी का पहेला फ़िल्म “आगा – द वार्निंग ” (2011) था।
जन्नत जुबैर रहमानी का पहेला टीवी शो क्या था ?
जन्नत जुबैर रहमानी का पहेला टीवी शो ” दिल मिल गए ” (2010) था ।
जन्नत जुबैर रहमानी का बॉयफ्रेंड कौन है ?
जन्नत जुबैर रहमानी का बॉयफ्रेंड टिक टोक स्टार फैजू ( अनुमान ) है ।
निष्कर्ष :-
नमस्कार मेरे प्रिय पाठक आपको जन्नत जुबैर रहमानी के जिंदिगी बारे में जान कर कैसा लगा अपना मत कमेंट में प्रकाश करे । उनकी जिंदगी की मेहनत और संघर्ष हैम सबको परित करती है । इसलिए कभी भी मेहनत करना नहीं छोड़िये ।