आईएएस टीना डाबी का जीवन परिचय | IAS Tina Dabi Biography In Hindi
टीना डाबी 2015 बैच की आईएएस अधिकारी है। उन्होंने 22 की उम्र में UPSC एग्जाम में 1 रैंक हासिल किया था । उनकी पोस्टिंग राजस्थान कैडर में हुआ है। उनकों 2020 से राजस्थान के वित्तिय मंत्रलय के जॉइंट सेक्रेटरी की जिमेदारी मिली थी।
उन्होंने 7 अप्रैल 2018 को आईएएस अतहर आमिर खान से शादी किया था। मगर उन दोनों ने 2020 को एक दूसरे से तलाक ले लिया था। आईएएस टीना डाबी और आईएएस प्रदीप गवांडे ने 28 मार्च 2022 को सगाई की खुशी सोशल मीडिया पर शेयर किया था। प्रदीप गवांडे टीना डाबी से उम्र में 13 साल बड़ी है। प्रदीप गवांडे 2013 बैच की आईएएस अधिकारी है।

आईएएस टीना डाबी की विकिपीडिया
नाम | आईएएस टीना डाबी |
पेशा | आईएएस ऑफ़सर |
बेच | 2015 |
रेंक | 1 |
नय पोस्टिंग | राजस्थान के वित्तिय मंत्रलय के जॉइंट सेक्रेटरी |
चर्चा | उन्होंने 12वी में राजनीतिक विज्ञान और इतिहास में 100% मार्क्स हासिल किया था। |
जन्म | 9 नवंबर 1993 |
जन्म स्तान | भोपाल ,मध्यप्रदेश ,भारत |
घृहनगर | दिल्ली ,भारत |
नागरिकता | भारतीय |
लंबाई | 5 फीट 4 इंच |
बजन | 55 किलो |
धर्म | हिन्दू |
राशि | वृश्चिक |
जाती | कांबले |
आँखों का रंग | काला |
बालों का रंग | काला |
स्कूल | कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी, नई दिल्ली |
कॉलेज | लेडी श्री राम कॉलेज फॉर विमेन, नई दिल्ली |
शिखगत जयोग्यता | राजनीति विज्ञान ( कला स्नातक ) |
UPSC एग्जाम मार्क्स | 1063 मार्क /52.49% |
कैडर | राजस्थान |
पिता | जसवंत डाबी (जनरल मैनेजर BSNL ) |
माता | हिमानी डाबी ( IES ऑफ़सर) |
बहन | रिया डाबी (छोटी)(आईएएस ) |
पहली शादी | 20 मार्च 2018 |
पूर्व पति | आईएएस अतहर आमिर खान |
दूसरी शादी | 22 अप्रैल 2022 |
पति | आईएएस प्रदीप गावंडे |
शौक | घूमना ,पेंटिंग और पढ़ना |
पसंदीदा खना | मोमोस |
पसंदीदा अभिनेता | शारुख खान और आमिर खान |
पसंदीदा अभिनेत्री | प्रियंका चोपड़ा |
पसंदीदा जगह | इटली , नेदेरलैंड और पेरिस |
इंस्ट्राग्राम | क्लिक करें |
आईएएस टीना डाबी की सुरुअति जिंदगी
टीना डाबी का जन्म 9 नवंबर 1993 को भोपाल, मध्य प्रदेश, भारत में हुआ था। उनका जन्म एक मध्यबर्ती हिन्दू अनुसूचित जाति में हुआ था। उनके पिताजी नाम जसवंत डाबी है । जोकि पेशे से दूरसंचार विभाग में नॉकरी किया करते थे। उनकी माताजी का नाम हिमानी डाबी है । जोकि इंजीनियर की नॉकरी करती थी । उनकी छोटी बहन का नाम रिया डाबी है। जोकि पेशे से एक आईएएस ऑफ़सर है। उनके पिता और माँ ने भारतीय इंजीनियरिंग सेवा (आईईएस) परीक्षा को पास किया था। इसके उनके परिवार में UPSC परीक्षा बहोत मायने रखता है। उनकी 7वी क्लास के पढ़ाई के बक्त , उनके पिताजी का दिल्ली ट्रांसफर होगया था। इसके बाद उन्होंने दिल्ली अपने आगे की पढ़ाई पूरी किया था।
आईएएस टीना डाबी की पढ़ाई
उन्होंने अपनी स्कूल की पढ़ाई ज़्यूस एवं मेर्री कन्वर्ट , न्यू दिल्ली से किया था। उन्होंने 12वी की पढ़ाई केलिए लेडी श्री राम कॉलेज , न्यू दिल्ली में दाखिला लिया था । उन्होंने 12वी में राजनीतिक विज्ञान और इतिहास में 100% मार्क्स हासिल किया था। इसके बाद उनको बनिजय में स्नातक करने का सोचा था। मगर उन्होंने राजनीतिक विज्ञान में स्नातक करने का निर्णय किया था। इसलिए उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी में राजनीतिक विज्ञान में स्नातक करने का निर्णय किया था।
उनका पढ़ाई के साथ UPSC एग्जाम की तैयारी में लग गई थी। उन्होंने 18 साल की उम्र में दिल्ली के एक मशहूर UPSC कोचिंग सेंटर में दाखिला लिया था। वह हर दिन 9 से 10 घंटे तक पढ़ाई करती थी। उनका पढ़ाई केलिए एक रूटीन का इस्तेमाल करती थी।
उन्होंने 2016 में 22 साल की उम्र में UPSC एग्जाम में 1 रैंक हासिल किया था। उन्होंने UPSC एग्जाम में कुल 1063 मार्क 52.49% से पास किया था। उनका पहला कोशिश में सफलता मिल गई थी। वह 2015 बैच की आईएएस ऑफ़सर बन गई थी।
आईएएस टीना डाबी का कैरियर
उनकों लबसना , मसूरी में आईएएस ट्रेनिंग केलिए जाना पड़ा था। उनकों 29 जून 2018 में 2 साल की आईएएस ट्रेनिंग केलिए गिल्ड मेडल मिला था।
उन्होंने अपनी ट्रेनिंग के बाद हरियाणा कैडर को पहला पोस्टिंग के केलिए चुना था। मगर हरियाणा कैडर में 2 पदों की भर्ती अनुसूचित जनजाति वर्ग को मिल चुका था। इसलिए उनकों आखिर राजस्थान कैडर में पहला पोस्टिंग मिला था।
उनकों 2018 में राजस्थान भिलवारा ने सव -डिविजनल कलेक्टर की जिमेदारी मिली थी। इसके बाद उनकों 2020 से राजस्थान के वित्तिय मंत्रलय के जॉइंट सेक्रेटरी की जिमेदारी मिली थी। उनकी बहोत कम उम्र में काम करने की कला से बहोत लोकप्रिय होगई थी। उनकी बजे से भारत के बहोत लड़की UPSC एग्जाम दे रही है।
आईएएस टीना डाबी की पहली शादी
टीना डाबी और अतहर आमिर खान एक दूसरे से 2015 में डीओपीटी आफिस के आईएएस समारोह में मुलाकात हुआ था। उन्होंने एक दूसरे से पहली नजर में प्यार होगया था। अतहर आमिर खान 2016 में UPSC एग्जाम में 2 रैंक हासिल किया था।
उनकों मुलाकात एक बार लबसना , मसूरी में हुआ था। उन्होंने मसूरी में आईएएस ट्रेनिंग के दौरान एक दूसरे को जानने लगे थे। टीना ने अतहर आमिर खान मुस्लिम होते हुए भी प्यार किया था। उन्होंने अपनी आईएएस ट्रेनिंग समाप्त कर विदेश घूमने गए थे। उन्होंने रोम , पेरिस और नीदरलैंड घूमने गये थे।
उन दोनों की पहली पोस्टिंग राजस्थान केडर में हुआ था। उन्होंने एक दुसरे शादी करने का निर्णय किया था। मगर उनके शादी को बहोत लोगों ने विरोध किया था। उन दोनों ने 20 मार्च 2018 को राजस्थान में कोर्ट मैरेज किया था। इसके बाद उन्होंने 7 अप्रैल 2018 को पहलगम , कश्मीर में रीति रिवाजों से शादी किया था।
आईएएस टीना डाबी का तलाक क्यों हुआ था
उन दोनों की शादी केवल 2 साल तक चल पाई थी। उन दोनों के बीच धर्म को लेकर बहोत मत भेद होने लगे थे।
टीना डाबी ने नवंबर 2020 में राजस्थान के जिल्ला कोर्ट में तलाकि कई अर्जी लगाई थी। टीना डाबी अपना उपनाम खान को हटा दिया था। अतहर ने उनकों सोसिअल मीडिया में उनफोल्लो कर दिया था। राजस्थान के जिल्ला कोर्ट अगस्त 2021 में तलाक की मंजुरी दिया था।
आईएएस टीना डाबी की दूसरी सगाई
आईएएस टीना डाबी और आईएएस प्रदीप गवांडे ने 28 मार्च 2022 को सगाई की खुशी सोशल मीडिया पर शेयर किया था। प्रदीप गवांडे टीना डाबी से उम्र में 13 साल बड़ी है। प्रदीप गवांडे 2013 बैच की आईएएस अधिकारी है। मगर टीना डाबी 2015 बैच की आईएएस अधिकारी है। टीना डाबी भी राजस्थान कैडर की आईएएस अधिकारी है। उन्होंने एक दूसरे को कुछ महीनों के डेटिंग करने के बाद सगाई का निर्णय लिया था।
आईएएस टीना डाबी और आईएएस प्रदीप गवांडे की शादी
आईएएस प्रदीप गवांडे और आईएएस टीना डाबी ने 28 मार्च 2022 को अपनी शादी 22 अप्रैल 2022 करने की सूचना दिया है । टीना डाबी ने अपने इंस्ट्राग्राम में शादी की कार्ड भी पोस्ट किया है। उन दोनों की शादी की खबर ने पूरे देश भर में बहोत चर्चा का विषय बना हुआ है।
कुछ रोचक बातें
* टीना डाबी 20 मार्च 2018 को आईएएस अतहर आमिर खान से शादी किया था। अतहर आमिर खान मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखते है। टीना डाबी और अतहर आमिर खान के बीज मत भेद के कारण तलाक होगया था।उन्होंने एक दूसरों से 2021 में तलाक लिया था।
* प्रदीप गवांडे का पहले पत्नी से तलाक होगया था। उनको पहले पत्नी से कोई भी संतान नहीं है । प्रदीप गवांडे दूसरी बार टीना डाबी से शादी किया है।
FAQ :-
आईएएस टीना डाबी कौन है ?
टीना डाबी 2015 बैच की आईएएस अधिकारी है। उन्होंने 22 की उम्र में UPSC एग्जाम में 1 रैंक हासिल किया था ।
टीना डाबी की आईएएस परीक्षा में कितना रैंक था?
टीना डाबी की आईएएस परीक्षा में 1 रैंक मिला था।
टीना डाबी की आईएएस परीक्षा में कितना मार्क्स था?
टीना डाबी की आईएएस परीक्षा में कुल 1063 मार्क एवं 52.49% मिला था।
टीना डाबी की सैलेरी कितनी है ?
टीना डाबी की सैलेरी ₹56,000/- रुपए प्रति महीना है ।
आईएएस टीना डाबी की पहले पति का नाम क्या ?
आईएएस टीना डाबी की पहले पति आईएएस अतहर आमिर खान है।
आईएएस टीना डाबी की दूसरी पति का नाम क्या है ?
आईएएस टीना डाबी की दूसरी पति का नाम आईएएस प्रदीप गवांडे है।