कैसे IAS पूजा सिंघल ने रिश्वत के पैसों से बनाया ₹ 100 करोड़ की संपत्ति ?

आईएएस पूजा सिंघल  का जीवन परिचय | IAS Puja Singhal Biography In Hindi

पूजा सिंघल पेशे से 2000 बैच की आईएएस ऑफ़सर है । वह अभी झारखंड सरकार के खान और भूविज्ञान विभाग के सचिव के पद पर है । उनके ऊपर 26 कोरोड़ के काले धन रखने का आरोप है । उनके पास लग भग 100 कोरोड़ की सपंत्ति होने का अनुमान मिल रहा है। 

उनकी जिंदगी की कहानी बहोत रोमाचक है। कारण कैसे एक  मध्यबर्ती परिवार की लड़की कोरोड़ की घोटाला तक पहच पाई है। इसलिए उनकों कितनी मेहनत और सघर्ष करना पड़ा होगा। इसलिए आपको एक बार उनकी जिंदगी की कहानी पढ़नी चाहिए।  

IAS Puja Singhal Biography In Hindi

पूजा सिंघल का बॉयोडाटा

नामपूजा सिंघल
उपनामपूजा
प्रसिद्धवह 21 साल 7 दिन की उम्र में भारत की सबसे कनिष्ठ आईएएस ऑफ़सर बनी थी
चर्चाउनके ऊपर 26 कोरोड़ के काले धन रखने का आरोप है ।
पेशाआईएएस ऑफ़सर (झारखंड )
आईएएस बैच2000
कैडरझारखंड
जन्म7 जुलाई 1978
जन्म स्तानदेहरादून , उत्तराखंड , भारत
उम्र44 साल (2022)
घृहनगरदेहरादून , उत्तराखंड , भारत
नागरिकताभरतीय
लंबाई5 फीट 7 इंच
बजन65 किलो
धर्महिन्दू
राशिकर्क
आँखों का रंगकाला
बालों का रंगकाला
कॉलेजहैमवती नंदन बहुगुणा , गढ़वाल विश्वविद्यालय, देहरादून
शिखयगत जिग्यतास्नातक (बिज़नेस मेनेजमेंट )
पितास्वर्गीय कामेश्वर झा
भाईशिदार्थ सिंघल
पूर्व पतिआईएएस राहुल पुरवार
 पतिडॉ अभिषेक झा (बिजनेसमैन)
कुल संपति₹ 100 कोरोड़

पूजा सिंघल की सुरुअति जिंदगी

 पूजा सिंघल का जन्म 7 जुलाई 1978 को देहरादून , उत्तराखंड , भारत में हुआ था। उनका जन्म एक मध्यबर्ती हिन्दू परिवार में हुआ था। उनके पिताजी का नाम स्वर्गीय कामेश्वर झा था। उनके पिताजी ड्यूटी के दौरान देश केलिए सहीद हो गए थे। उनके माताजी एक घृहिणी है। उनके परिवार में उनका एक छोटा भाई है ।

 पूजा बचपम से एक आईएएस ऑफ़सर बनने का सपना देखती थी। वह पढ़ने में बहोत मेहनती और मेधावी लड़की थी। उनके परिवार के  लोग और उनके शिखक सभी को लगता था कि वह बड़ी होकर अपनी नाम रौशन करेगी । वह 21 साल 7 दिन की उम्र में भारत की सबसे कनिष्ठ आईएएस ऑफ़सर बनी थी । मगर इसके लिए उनकों बहोत मेहनत और सघर्ष करना पड़ा था। 

पूजा सिंघल की पढ़ाई

उन्होंने अपनी सुरुअति स्कूल की पढ़ाई देहरादून की स्थानीय स्कूल से किया था। इसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई केलिए हैमवती नंदन बहुगुणा , गढ़वाल विश्वविद्यालय , देहरादून में दाखिला लिया लिया था।  उन्होंने इस विश्वविद्यालय से बिज़नेस मेनेजमेंट के ऊपर स्नातक किया था। 

उनका सपना आईएएस ऑफ़सर बनने का था। इसलिए उन्होंने UPSC जैसे मेराथन एग्जाम की तैयारी स्नातक की पढ़ाई के समय से कर दिया था। उन्होंने बहोत चालाकी और रणनीति के साथ UPSC के विषय का चुवान किया था। वह हर रोज 8 से 9 घंटे की कड़ी मेहनत किया करती थी।

 उस समय UPSC की एग्जाम की तैयारी केलिए कोचिंग और पुस्तकें मिलना बहोत मुस्किल था। उस समय इंटरनेट जैसे चीज नहीं थी। उनकी परिवार में आर्थिक हालात के कारण पड़ने में बहोत मुश्किलात का सामना करना पड़ा था। मगर उन्होंने महेनत और सघर्ष करना नहीं छोड़ा था।

 उन्होंने 2000 में 21 साल 7 दिन की उम्र में भारत की सबसे कनिष्ठ आईएएस ऑफ़सर बनी थी । उनकों अपना पहला पोस्टिंग झारखंड कैडर मिला था। मगर उनकी जिंदगी आईएएस ऑफ़सर बनने के बाद पूरी तरह बदल गई थी। कारण उनके ऊपर 26 कोरोड़ के काले धन रखने का आरोप है ।

पूजा सिंघल का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में

उन्होंने 2000 में 21 साल 7 दिन की उम्र में भारत की सबसे कनिष्ठ आईएएस ऑफ़सर बनी थी । इतनी कम उम्र में आईएएस ऑफ़सर रिकॉर्ड किया था। इसलिए उनका नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स दर्ज किया गया था।

पूजा सिंघल का कैरियर

उन्होंने अपनी कैरियर की सुरुआत झारखंड कैडर से किया था। उनकी पहली पोस्टिंग झारखंड के हजारीबाग के SDO के रूप में किया गया था। 

उस समय झारखंड शिक्षा परियोजना के तहत किताबों का काला बाजारी किया जाता था। जिससे अवैध लोगो कोरोड़ रुपए के ठगी कर रहे थे। इसकी खबर पूजा सिंघल के पास जाकर पहंची थी। इसके बाद उन्होंने विभिन्न गोदामों पर छापेमारी करना सुरु कर दिया था। उनके छापेमारी के कारण करोड़ो की झारखंड शिक्षा परियोजना की किताबें पकड़ी गई थी। इससे उनकी उस इलाके में लोकप्रियता बढ़ गई थी। 

उन्होंने झारखंड के विक्लांक लोग की सर्वेक्षण किया गया था। जिससे उनकी आर्थिक और समाजीक मदत हो सके । उनके कारण हजारो विक्लांक को एक अच्छा आर्थिक और समाजीक जिंदिगी मिल पाया जाता था। 

उनकों 2021 में झारखंड के पर्यटन, कला, संस्कृति, खेल एवं युवा मामलों के विभाग के सचिव पद पर पोस्टिंग किया गया गया था। इसके बाद उनको 2021 झारखंड सरकार के खान और भूविज्ञान विभाग के सचिव के पद पर पोस्टिंग किया गया था। 

पूजा सिंघल के घर से आयकर विभाव ने 20 करोड़ रुपए वरामद किया था

जब वह झारखंड की खूंटी जिल्ले के डेपुटी कॉमिशनर थी । उनका नाम मरेगा योजना में 16 कोरोड़ की घोटाला में आया था । जिससे आयकर विभाव ने उनकी 18 स्थानों पर छापेमारी सुरु कर दिया है। उनकी सम्पति झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल और पंजाब में है। आयकर विभाव के सूत्र से  राँची का  एक मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल में भी मालिकाना हिस्सा है । 

आयकर विभाव ने 6 मई 2022 को  पूजा सिंघल की CA सुमन की घर छापेमारी करने गईं थी । उनकों सेक बंद कमरे में 20 कोरोड़ की कैश मिला था। आयकर विभाव पूरा कैश गिनने केलिए मशीन बुलाना पड़ा था। उनके ऊपर 20 कोरोड़ के काले धन रखने का आरोप लगाया गया है। उनके पास लग भग 100 कोरोड़ की सपंत्ति होने का अनुमान लगा रही है। उनकों इतना सारा कला धन गढ़वा में अवैध खनन से मिला होगा । 

पूजा सिंघल ऊपर कुछ विवाद

जब वह झारखंड की खूंटी जिल्ले के डेपुटी कॉमिशनर थी । उनका नाम 2 NGO  में कुल 6 कोरोड़ की घोटाला में आया था । इससे उनके ऊपर बहोत विवाद उठाया गया था। मगर उनकों कोट की तरफ से दोषी नहीं पाया गया था। 
जब वह झारखंड की छत्र जिल्ले के डेपुटी कॉमिशनर थी ।तभ उनकव नक्सलियों ने जहर की सुई से हमला किया था । जिससे उनकव तुरंत हॉस्पिटल लेना पड़ा था। अगर बाद में पता चला कि उन्होंने खुद को जहर की सुई से हमला किया था । 

पूजा सिंघल की निजी जिंदगी

पूजा सिंघल ने अपनी पहली शादी आईएएस राहुल पुरवार से किया था। जोकि 1999 बैच के आईएएस ऑफ़सर थे। मगर 2010 में उनके बीच तनाव बढ़ने के कारण तलाक होगया था। मगर उनकी कोई भी संतान नहीं था। 
उन्होंने डॉ अभिषेक झा से दूसरी शादी कर लिया था। जोकि पेशे से एक डॉक्टर है।  वह पटना में एक प्लस नाम के हॉस्पिटल चलाते है। उनकी शादी शुदा जिंदगी बहोत अच्छा चल रहा हैं।

पूजा सिंघल की कुल संपत्ति

मासिक आय₹ 3 ,65,000/- प्रति महीना
कुल संपति₹ 100 कोरोड़

FAQ :-

पूजा सिंघल कौन है ?
पूजा सिंघल पेशे से 2000 बैच की आईएएस ऑफ़सर है । वह अभी झारखंड सरकार के खान और भूविज्ञान विभाग के सचिव के पद पर है । उनके ऊपर 20 कोरोड़ के काले धन रखने का आरोप है ।

पूजा सिंघल किस लिए चर्चित है ?
पूजा सिंघल के घर से आयकर विभाव ने 26 करोड़ रुपए
वरामद किया था। उनके ऊपर काले धन रखने का आरोप चर्चा का विषय बना हुआ है ।

पूजा सिंघल किस उम्र में आईएएस ऑफ़सर बनी थी ?
पूजा सिंघल 21 साल 7 दिन की उम्र में भारत की सबसे कनिष्ठ आईएएस ऑफ़सर बनी थी ।

पूजा सिंघल की बैच की आईएएस ऑफ़सर है ?
पूजा सिंघल 2000 बैच की आईएएस ऑफ़सर है ।

पूजा सिंघल की नेटवर्थ क्या है ?
पूजा सिंघल की नेटवर्थ 100 कोरोड़ है ।

निष्कर्ष :-

नमस्कार मेरे प्रिय पाठक आपको पूजा सिंघल के जिंदिगी बारे में जान कर कैसा लगा अपना मत कमेंट में  प्रकाश करे । उनकी जिंदगी की मेहनत और संघर्ष हैम सबको परित करती है । इसलिए कभी भी मेहनत करना नहीं छोड़िये ।

अगर आपको हमारा  लेख पसंद आया है तो कुपया करके शेयर करना न भूले । 

Leave a Comment