स्ट्रॉ (पाइप) बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें | How to start straw making business plan in hindi

Contents hide

स्ट्रॉ (पाइप) बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें | How to start straw making business plan in hindi

स्ट्रॉ पाइप का बिजनेस सुरु करने केलिए आपको बहोत कम निवेश और कम जोखिम के साथ कर सकते है । इसका इस्तेमाल बहोत तेजी से बढ़ रहा है । जैसे कोका कोला, फलों का जूस, मिल्क, कोल्ड ड्रिंक्स , लस्सी आदि में इस्तेमाल जोरो सोरों से बढ़ रहा है। स्ट्रॉ पाइप का मांग साल भर रहता है । इसलिए आप इसका बिजसेन साल भर कर सकते है । इस बिजसेन भारत सरकार के MSME के अंतर्गत आने से आपको बहोत सारे आर्थिक और टैक्स की छूट मिलता है । मगर इस बिजसेन को सुरु करने से पहले आपको कुछ बातों का जानकारी जान नेला बहोत जरूरी है ।

How to start straw making business plan in hindi





स्ट्रॉ पाइप कितने प्रकार के होते है

स्ट्रॉ पाइप आमतौर पर 2 प्रकार के होते है । जैसे की   कागज और प्लास्टिक पाइप होते है । मगर कागज पाइप बहोत कम इस्तेमाल होते है । आपको बाजार में प्लास्टिक पाइप का इतेमाल बहोत देखने को मिलेगा । कारण प्लास्टिक पाइप बहोत दिनों तक रहता है । इसमें पानी लगने का कोई भी खतरा नहीं होता है । इस को बनाने में बहोत कम खर्च होता है।  आप मशीन के बहोत कम समय मे ज्यादा प्लास्टिक पाइप बना सकते है । इसलिए हम आपको इस को बनाने के बारे में बताएँगे ।

स्ट्रॉ पाइप बनाने में इस्तेमाल होने वाली मशीन क्या है

आपको कम समय मे बहोत सारे स्ट्रॉ पाइप बनने केलिए एक अत्याधुनिक मशीन की जरूरत होती है। स्ट्रॉ पाइप बनने केलिए आपको 2 तरीके की मशीन की जरुरत होती है । पहली मशीन आपको सुरुअति सामग्री से लम्बे स्ट्रॉ पाइप बनने में मदत करती है। दूसरी तरह की मशीन आपको जरूरत के मुताबिक स्ट्रॉ पाइप को काटता है ।इसके बाद आप पाइप को पैक कर बाजार भेज सकते है ।स्ट्रॉ पाइप बनने की मशीन बहोत कम जगह लेती है। इसलिए इस को आप छोटे से किराये के घर से सुरु कर सकते है। 

स्ट्रॉ पाइप बनाने में इस्तेमाल होने वाली मशीन की कीमत क्या है

स्ट्रॉ पाइप बनने केलिए आपको 2 तरीके की मशीन की जरुरत होती है । पहली मशीन आपको सुरुअति सामग्री से लम्बे स्ट्रॉ पाइप बनने में मदत करती है। आपको बता देकी पहली मशीन की कीमत लगभग ₹5 लाख रुपए का आता है।  दूसरी तरह की मशीन आपको जरूरत के मुताबिक स्ट्रॉ पाइप को काटता है । दूसरे मशीन की कीमत लगभग ₹50 हजार का आता है। इसलिए आपको मशीन खरीदने केलिए आपको ₹6 लाख रुपए का खर्च हो सकता है। आप इसको ऑनलाइन से खरीद सकते है।जिससे आपको कुछ पैसों की छूट मिल सकता है। मगर ऑनलाइन मशीन ख़रीद ते समय आप बेचने बाले डीलर से एक बार जरूर संपर्क करे जिससे आपको कोई भी धोका नहीं हो।

स्ट्रॉ पाइप बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री  और उनकी कीमत क्या है

आपको स्ट्रॉ पाइप बनाने केलिए कुछ सामग्री की जरुरत होती है। इसके लिए आपको 2 सामग्री जैसे एक प्लास्टिक मोती और दूसरी कर्लररेंट का जरूरत होता है। प्लास्टिक मोती सबसे मुख्य सामग्री होता है । जिससे स्ट्रॉ पाइप का पूरा ढांचा बनता है। कर्लररेंट का इस्तेमाल आप स्ट्रॉ पाइप को जरूरत के हिसाब से रंग दे सकते है । आपको बाजार में ₹120 प्रति किलो के हिसाब से  प्लास्टिक मोती मिल जाएगा ।

स्ट्रॉ पाइप बनाने की प्रक्रिया क्या है

स्ट्रॉ पाइप बनाने केलिए आपको पहले प्लास्टिक मोती और कर्लररेंट को आप मशीन में डालना होता है ।प्लास्टिक मोती सबसे मुख्य सामग्री होता है । जिससे स्ट्रॉ पाइप का पूरा ढांचा बनता है। कर्लररेंट का इस्तेमाल आप स्ट्रॉ पाइप को जरूरत के हिसाब से रंग दे सकते है । इसके बाद आप मशीन  प्लास्टिक मोती और कर्लररेंट को पिघला कर लंबा स्ट्रॉ पाइप बनता है । इसके बाद आप अपने जरूरत के हिसाब से दूसरी मशीन से कटाई कर सकते है।

स्ट्रॉ पाइप को पैकिंग कैसे करें

आपको जरूरत के हिसाब से स्ट्रॉ पाइप को पैकिंग कर सकते है । आप पहले अपने ग्रहको से पूछ लें उनकों किस तरह की पैकिंग में  स्ट्रॉ पाइप की जरूरत है । इसके बाद आप अछे से छोटे छोटे बंडल में पैक कर सकते है।

स्ट्रॉ पाइप बनाने में आपको क्या एहतियात भरतना चाहिए

स्ट्रॉ पाइप बनाने समय आपको कुछ बातों का ध्यान देना बहोत जरूरी है। आपको पहले मार्किट में कितना स्ट्रॉ पाइप की जरूरत है इसका जरूर पता करे। इसके बाद आप हर महीना कितना  स्ट्रॉ पाइप बनाना है इसका एक पूरा लिस्ट तैयार करदे। अगर आप इस बिजनेस में नए है तो आप पहले बहोत कम  स्ट्रॉ पाइप बनाने का कोशिश करें । इससे आपको इस बिजसेन में कम आर्थिक जोखिम का सामना करना पड़ता है ।  स्ट्रॉ पाइप बनाने बाली जगह में आग लगने का खतरा रहता है । आप इससे बचने केलिए दुकान और अपने सामान का इन्शुरन्स करना बहोत जरूरी है ।

स्ट्रॉ पाइप बिजसेन केलिए कितना जमीन का जरूरत होता है ?

इस बिजसेन को सुरु करने केलिए आपको ज्यादा जमीन की जरूरत नहीं होता । इस मे केबल दो मशीन की जरूरत  होता है । अगर आप आर्डर के हिसाब से स्ट्रॉ पाइप बनाते है तो आपको कम जगह जी जरूरत होगी। इसके लिए आपको 500 वर्ग फुट से 700 वर्ग फुट की जगह की जरूरत होती हैं । इस बिजसेन को छोटे स्तर पर घर से कर सकते है। इससे आपको घर का किराया का खर्चा नहीं देना होगा।

स्ट्रॉ पाइप बिजसेन केलिए लोंगो की नियुक्ति कैसे करें

हर बिजसेन को चलाने केलिए लोंगो की जरुरत होती है।इसलिए आपको इस बिजसेन को सुरु करने से पहले कितने लोगों की जरूरत होगी इसका निणर्य लेना जरूरी होता है। आपको लोंगो को कितना वेतन देना होगा इसका जानकारी जुटाना बहोत जरूरी है। इसलिए आपको लगने बाले खर्चे का हिसाब करके रखे । इस बिजसेन को पहले कम लोगों के साथ सुरु करना चाहिए। इससे आपको कम आर्थिक जोखिम का ख़तरा रहता है ।

स्ट्रॉ पाइप बिजसेन केलिए मार्किट अनुसंधान कैसे करें

आपको बिजसेन सुरुआत करने से पहले मार्किट अनुसंधान करना बहोत जरूरी होता है। कारण इससे आपको  बाजार में स्ट्रॉ पाइप की मांग के बारे में पता चलेगा । आप जान सकते कि लोंगो को आजकल किस तरह का स्ट्रॉ पाइप इस्तेमाल करना बहोत पसंद है। इसके लिए आप हर दुकानदार से पूछा कर डेटा इकठा कर सकते  है । आपको हर दुकानदार के साथ अच्छा संबंध बनाना बहोत जरूरी होता है। इससे आपको स्ट्रॉ पाइप बेचेने में बहोत आसानी होती है। आपको इस बिजसेन के बारे में बहोत सारी नए जानकारी मिल का मौका मिलता है ।

स्ट्रॉ पाइप बिजसेन केलिए जरूरी डॉक्युमेंट क्या है

आपको किसी भी बिजसेन सुरु करने से पहले कुछ डॉक्युमेंट की जरूरत होता है। इससे आपको अपना बिजसेन पंजीकरण और लाइसेंस मिलने में मदत मिलता है।

व्यक्तिगत दस्तावेज
1आधार कार्ड
2पेनकार्ड
3वोटर कार्ड ,
4राशन कार्ड ,
5इलेक्ट्रिक बिल,
6बैंक एकाउंट
पासबुक ,
7पासपोर्ट साइज
फोटोग्राफ ,
8फ़ोन नंबर ,
9ईमेल ईडी
10एममिसेमी उद्योग पंजीकरण ,
11आधार पंजीकरण ,
12व्यपार पंजीकरण ,
13बिजसेन पैन कार्ड ,
14जीएसटी नंबर ,
15FASSI प्रमाणपत्र ,
16दुकान का लाइसेंस ,
17IEC कार्ड ,
18एक्सपोर्ट लाइसेंस ,
19ESI ,
20आग और सुरक्षा का
प्रमाणपत्र ,
21प्रदुषण बोर्ड से NOC,
22स्तानीय सरकारी विवग से
बिजसेन लाइसेंस

पेपर स्ट्रॉ मेकिंग बिजनेस का शेड्यूल क्या है

बिजसेन प्लानकामसमय
( 10 महीने)
निबेश केलिए
पैसा तैयार रखे
1-2
महीने
स्तान का चुनाव2-3
महीने
बिजली और पानी
की सुबिधा करें
3-4
महीने
बॉन्डिंग बनाये4-5 महीने
मशीन और अन्य
उपकरण खरीदे
5-6
महीने
सामग्री खरीदे और
लोगों की निजुक्ति
करें
6-7
महीने
छोटे स्तर पर
स्ट्रॉ बनाए कर
ग्रहको की राय ले
8-9
महीने
अपने वयवसाय को बृद्धि
करने केलिए निबेश प्लान करें
10 वी
महीना


पेपर स्ट्रॉ बनाने का बिजनेस के लिए कौन सी मार्केटिंग और प्रचार रणनीतियों का पालन किया जाना चाहिए?

आपको बिजसेन को सफल बनाने केलिए मार्केटिंग करना बहोत जरूरी होता है। इससे आपको आपके बिजसेन के बारे में लोंगो को पता चलेगा । आप पहले अपने बिजनेस का एक छोटा सा विजिटिंग कार्ड बनाले जिससे आप अपने बाजार के दुकानदारों को दे सकते है । आप हर दुकानदारों से अपने पेपर स्ट्रॉ खरीदने के ऊपर कुछ छूट देने की बात करें। आप अपने बिजनेस का पोस्टर बाजार के चारों तरफ टांग सकते है । आपको बिजसेन की मार्केटिंग केलिए कितना पैसा खर्च कर सकते है। उसका पहले से हिसाब बनाले ताकि आप का कम आर्थिक जोखिम का सामना करना पड़े।

पेपर स्ट्रॉ बनाने का व्यवसाय शुरू करने की लागत कितनी होगी ?

आपको किसी भी बिजसेन सुरु करने केलिए आपको कुछ पैसों की नेबश की जरूरत होती है। जिसे आपको  घर किराए /ख़रीदना पड़ सकता है । आपको स्ट्रॉ पाइप बनने केलिए  मशीन  ख़रीदना पड़ सकता है। आपको इसके लिए सामग्री भी ख़रीदना होता है। इसलिए आपको पहले कुछ पैसों की जरूरत होती हैं ।

मशीन
(ऑटोमेटिक)
₹ 10,00,000/-
सामग्री₹ 1 ,00,000/- ( प्रति महीना )
घर (साल का किराया)₹ 1 ,00,000/-
कर्मचारी (1 लोग) ₹ 500 से ₹ 700 प्रति दिन
हर दिनमशीन की
बिजली खपत
3.8kW
3.8 यूनिट हर घंटे

स्ट्रॉ पाइप बिजसेन में जोखिम क्या है ?

आपको हर बिजसेन में कुछ ना कुछ जोखिम होता है। इसलिए आप इस बिजनेस को सुरु करने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बहोत जरूरी है। आपकों पहले छोटे स्तर पर इस बिजसेन को सुरु करे। आपको पहले कुछ स्ट्रॉ पाइप बना कर लोगों का राय लेना जरूरी है। इसके बाद बाजार में स्ट्रॉ पाइप की कीमत का लेना बहोत जरूरी होता है। इसके बाद बाजार में आपके प्रतिदोन्दी का बहोत अछे तरह जानकारी लेना होता है। इसके बाद अपने बिजनेस का मार्जिन अच्छा रखने कोशिश करे। आप इस बिजसेन मे कम से कम 4 से 5 साल तक छोटे स्तर पर करे। इसलिए बाद अगर आपका बिजसेन अच्छा चलता है तो आप इसे बड़े स्तर पर कर सकते है।

Leave a Comment