गज़ल अलग़ की जीवनी| Ghazal Alagh Biography In Hindi

गज़ल अलग़ की जीवनी| Ghazal Alagh Biography In Hindi

गज़ल अलग़ मामाअर्थ की सह-संस्थापक है। उन्होंने हाल ही में शार्क टैंक इंडिया के जज बने है । उन्होंने अपने पति वरुण अलघ के साथ मिल कर 2016 में  मामाअर्थ स्टार्टअप का सुरु किया था । उन्होंने अपनी मेहनत और सघर्ष के बल पर आज एक सफल बिजनेसवुमन बन पाई है। उनकी जिंदिगी की कहानी बहोत रोमांचक है । आपको जान कर बहोत प्रेरणा मिलेगा।

Ghazal Alagh Biography In Hindi

गज़ल अलग़ की बॉयोडाटा

नामग़ज़ल अलग
प्रसिद्धमामा एअर्थ और सहस्थापक ,
शार्क टैंक इंडिया जज
पेशाउद्यमी
जन्म2 सितंबर 1988
उम्र33 साल (2022)
जन्म स्तानगुडगांव ,हरियाणा ,भारत
नागरिकताभारतीय
घृहनगरगुडगांव ,हरियाणा ,भारत
कॉलेजपंजाब यूनिवर्सिटी से बी सी ए और
स्नातक  
शिखागत जोग्यतास्नातक
शौकजात्रा करना , लिखना ,पढ़ना और लिखना
लंबाई5 फीट 7 इंच
वजन64 केजी
आँखों का रंगकाला
बालों का रंगकाला
धर्महिन्दू
पति का नामवरुण अलग
बेटाअगस्त्य अलग
टीवी शोशार्क टैंक इंडिया (2021)

गज़ल अलग़ की सुरुअति जिंदगी

उनका जन्म 2 सितंबर 1988 को गुड़गांव, हरियाणा, भारत में हुआ था। उनका जन्म एक मध्यबर्ती हिन्दू परिवार में हुआ था। उन्होंने अपनी स्कूल की पढ़ाई नजदिगी स्कूल से किया था। इसके बाद उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से बीसीए डिग्री हासिल किया था। इसके बाद उन्होंने पंजाब विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई किया था।

गज़ल अलग़ ने कैसे मामाअर्थ सुरु किया था

उन्होंने एनआईआईटी लिमिटेड के साथ कॉर्पोरेट ट्रेनर 2 नॉकरी किया था। उनकों इस समय एक बेटा जन्म होता है। उनके बेटे को स्किन प्रॉब्लम थी । उनकों अपने बेटे की स्किन की इलाज केलिए बहोत सारे भारीय दवाइयां इस्तेमाल करना सुरु कर दिया था। मगर उनके बेटे को कोई भी राहत नहीं मिल रहा था। इसलिए उन्होंने विदेश से दवाई मांगा कर इस्तेमाल करना सुरु कर दिया था।

मगर उनकों एक लगा कि हमारे देश मे आखिर इस दवाई नहीं मिलता है । इसलिए उन्होंने बहोत जगह इसका कारण छान मारा । उनकों पता चला कि हम इस दवाई को भारत मे बना सकते है। इसलिए उन्होंने बहोत सोच समझ कर अपने पति वरुण अलघ के साथ मिल कर 2016 में  मामाअर्थ स्टार्टअप का सुरु किया था ।

गज़ल अलग़ की शार्क टैंक इंडिया में जज

उन्होंने Sonyliv के बिजनेस रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया में एक  जज है । इस शो का मूल उदेश है कि लोग अपने नए नए पोडक्ट लाये जिससे एक निवेश अपना पैसा निवेश कर व्यवसाय को आगे लेकर जासके । इस शो की सुरुआत पहेला अमेरिका में हुई थी । जिसका नाम शार्क टैंक है। इस तरह के शो अमेरिका में बहोत लोकप्रिय है । इस जैसे शो से जुवा लोंगो को अपने व्यवसाय केलिए आसानी से निबेश मिल जाता है। इसलिए भारत मे पहली बार इस जैसे शो का सुरु करने का निर्णय लिया था । इस शो धीरे धीरे भारत मे लोकप्रिय हासिल कर सकता है। इससे नया पीढ़ी के लोग एक इंट्रोपिनिर बनने का सपना देख सकते है ।

शार्क टैंक इंडिया के जज लिस्ट

इस शो में जज और निबेशक के रूप में बहोत जाने माने कंपनी की संस्थापक और CEO ने हिस्सा लिया था। जैसे की :-

* अनुपम मित्तल ( पुल्स ग्रुप सीईओ और संस्थापक , मशहूर शादी डॉट कॉम के संस्थापक )

* विनीता सिंह ( शुगर कॉस्मेटिक्स की CEO और  को-फाउंडर )

* नमिता थापर ( एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स की एग्ज़ीक्यूटिव डायरेक्टर )

* पीयूष बंसल ( लेंसकार्ट के फाउंडर और  CEO)

* गज़ल अलग़ ( मामाअर्थ की को-फाउंडर )

* अमन गुप्ता ( बोट के को-फाउंडर और CMO )

FAQ:-

गज़ल अलग़ कौन है ?
गज़ल अलग़ मामाअर्थ की सह-संस्थापक है। उन्होंने हाल ही में शार्क टैंक इंडिया के जज बने है ।

गज़ल अलग़ की उम्र क्या है ?
गज़ल अलग़ की उम्र 33 साल (2022) है ।

निष्कर्ष :-

नमस्कार मेरे प्रिय पाठक आपको  गज़ल अलग़ की उम्र की जिंदिगी के बारे में जान कर कैसा लगा अपना मत कमेंट में  प्रकाश करे । उनकी जिंदगी की मेहनत और संघर्ष हैम सबको परित करती है । इसलिए कभी भी मेहनत करना नहीं छोड़िये ।

Leave a Comment