अशनीर ग्रोवर की जीवनी|Ashneer Grover Biography In Hindi
अशनीर ग्रोवर भारत के लोकप्रिय कॉमपनी Bharatpe के संस्थापक है । उन्होंने हाल ही में Sonyliv के बिजनेस रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया में एक जज बने है ।उन्होंने अपनी कैरियर की सुरुआत कोटक इन्वेस्टमेंट बैंक में उपाध्यक्ष से सुरु किया था। इसके बाद उन्होंने अमेरिकन एक्सप्रेस , Groffers स्टार्टअप और पीसी ज्वैलर लिमिटेड के नॉकरी किया था। उन्होंने उन्होंने अक्टूबर 2018 को Bharatpe ऑनलाइन पेमेंट स्टार्टअप सुरु किया था। जोकि आज देश का 47% UPI ऑनलाइन पेमेंट इस कॉमपनी के माध्यम से होता है । उनकी जिंदिगी की कहनी बहोत रोमांचक है ।आपको जान कर बहोत प्रेरणा मिलेगा ।

अशनीर ग्रोवर का बॉयोडाटा
नाम | अशनीर ग्रोवर |
प्रसिद्ध | Bharatpe के संस्थापक और शार्क टैंक इंडिया के जज |
पेशा | इंटरपेनुर और निवेशक |
जन्म | 14 जून 1982 |
उम्र | 39 साल (2022) |
जन्म स्तान | दिल्ली , भारत |
नागरिकता | भारतीय |
घृहनगर | दिल्ली ,भारत |
कॉलेज | इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी,दिल्ली , इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट , अहमदाबाद (IIM ) |
शिखागत जोग्यता | बी टेक , म बी ए |
राशि | मकर |
लंबाई | 5 फीट 6 इंच |
वजन | 80 केजी |
आँखों का रंग | काला |
बालों का रंग | काला और सफेद |
धर्म | हिन्दू |
पत्नी का नाम | माधुरी जैन ग्रोवर |
बेटा | एवी ग्रोवर |
बेटी | मन्नत ग्रोवर |
अशनीर ग्रोवर का सुरुअति जिंदिगी
उनका जन्म 14 जून 1982 को दिल्ली, भारत हुआ था ।उनका परिवार एक मध्यबर्ती हिन्दू परिवार है। उनके पिताजी पेशे से एक चार्टर्ड एकाउंटेंट थे। उनके माताजी पेशे से एक शैक्षिक थी । उनका पालन पोषण बहोत अछे तरीके से हुई थी । उनकों किसी भी आर्थिक तंगी की सामना नहीं करना पड़ा था। उन्होंने बचपन से एक अछि बड़ी कॉमपनी में नॉकरी करना। मगर उन्होंने अपनी मेहनत और सघर्ष से आज देश सबसे महसूर अनुसार Bharatpe के संस्थापक है ।
अशनीर ग्रोवर की शादी
उन्होंने माधुरी जैन ग्रोवर शादी किया है। उन्होंने अपनी पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर ने उनको जिंदिगी की हर मुश्किल हालात में हौसला और मदत किया है। उनके दो बच्चे है एक बेटा एवी ग्रोवर और एक बेटी मन्नत ग्रोवर है ।
अशनीर ग्रोवर का पढाई
उन्होंने अपनी स्कूल की पढ़ाई दिल्ली के स्कूल से किया था। इसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई केलिए भारत की सबसे लोकप्रिय कॉलेज IIT दिल्ली दाखिल केलिए एग्जाम पास किया था । उन्होंने उस कॉलेज से सिविल इंजीनियरिंग में बी.टेक पढाई किया था। इस कॉलेज में पढाई के दौरान उनकों 1 साल केलिए इंसा-ल्योन विश्वविद्यालय, फ्रांस जाना पड़ा था।
उन्होंने एक अछि कॉमपनी में अछि सेलेरी की नॉकरी केलिए उनकों एमबीए की डिग्री जरूरत होता है। इसलिए उन्होंने CAT की एग्जाम पास करके आईआईएम अहमदाबाद में एमबीए की किया था। उन्होंने 2006 में एमबीए डिग्री मिल गया था। इसके बाद उनको कोटक इन्वेस्टमेंट बैंक में पहली नॉकरी मिली थी ।
अशनीर ग्रोवर का कैरियर
उन्होंने आईआईएम अहमदाबाद से एमबीए पढाई पूरा करने के वाद उनकों कोटक इन्वेस्टमेंट बैंक में पहली नॉकरी मिली थी । उनकों कॉमपनी में एक उपाध्यक्ष की पद मिला था। उन्होंने इस कॉमपनी में 7 साल तक नॉकरी किया था।
इसके वाद उन्होंने 2013 में अमेरिकन एक्सप्रेस (American Express ) में एक कॉर्पोरेट डेवलपमेंट के निदेशक की नॉकरी करना सुरु कर दिया था। उस कॉमपनी मे कुछ दिन काम करने के बाद उनकों स्टार्टअप में काम करने का रुचि रुचि आने लगा था। इसलिए उन्होंने Groffers स्टार्टअप में काम करने का निर्णय लिया था। उन्होंने इसके लिए अपने परिवार में अपने राय पेश किया था। उनके माता पिता उनके विचार में बहोत नाराज थे। मगर उनकी पत्नी ने उनकों बहोत हौसला दिया था। इसके बाद उन्होंने अपनी अछि सेलेरी बाली नॉकरी छोड़ Groffers स्टार्टअप में काम करना सुरु कर दिया था।
अशनीर ग्रोवर का Groffers स्टार्टअप में काम करना कैसा था।
उन्होंने 2015 अपनी अछि नॉकरी को छोड़ के Groffers स्टार्टअप काम करके जिंदिगी में एक नया अनुभव करना चाहते थे। उन्होंने स्टार्टअप कैसे काम करता है उसको बहोत नजदीक से जाना है । उन्होंने कॉमपनी और एंजेल निवेशक के विच कैसे अच्छा रिसता बनाया रखा जाता है उनका हुनर शिखा था। कारण एक स्टार्टअप सफल होने केलिए एंजेल निवेशक का फंडिंग होना बहोत जरूरी होता है।
उनको उस स्टार्टअप में कुछ दिन काम करके अच्छा नहीं लगा था।इसलिए उन्होंने अपनी नॉकरी बदलना चाहते थे। इसके लिए अपने परिवार में सुझाव मागि थी । मगर उनके माता पिता कुछ नहीं कहा था। उनकी पत्नी ने भी उनकी बात का समर्थन किया गया था। इसलिए उन्होंने 2017 में पीसी ज्वैलर लिमिटेड कॉमपनी में व्यवसाय के प्रमुख के रूप में नॉकरी करना सुरु कर दिया था।
अशनीर ग्रोवर ने Bharatpe कॉमपनी कैस सुरु किया
उन्होंने 2017 में पीसी ज्वैलर लिमिटेड कॉमपनी में नॉकरी करना सुरु कर दिया था। इस कुछ समय मोदी सरकार ने पुराने ₹ 500 और ₹100 नॉट बंद करने के बाद बाजार में
ऑनलाइन पेमेंट का कारोबार में बृद्धि होने लगा था। उन्होंने इस का पूरा फायदा लिए केलिए एक ऑनलाइन पेमेंट स्टार्टअप सुरु करने का निर्माण लिया था। उन्होंने अपनी बात अपने पत्नी को बताई थी । उनकी पत्नी ने उनको पूरा सहजोग किया था।
उन्होंने अक्टूबर 2018 को Bharatpe ऑनलाइन पेमेंट स्टार्टअप सुरु किया था। उनकी कॉमपनी देख ते देश की सबसे अग्रणी UPI पेमेंट कॉमपनी बनगई है। देश का 47% UPI ऑनलाइन पेमेंट इस कॉमपनी के माध्यम से होता है । उनकी कॉमपनी को बहोत बड़े बड़े एंजेल निबेशक ने फंडिंग किया है। अशनीर ग्रोवर की मेहनत और सघर्ष के कारण आज देश का लोकप्रिय ऑनलाइन पमेंट माध्यम बना पाई है। उनकी कॉमपनी को हाल ही में Flipkart कॉमपनी ने खरीद लिया है। उनकों Bharatpe कॉमपनी का CEO पद का ज़िमेदारी मिला है।
अशनीर ग्रोवर का शार्क टैंक इंडिया में जज
उन्होंने Sonyliv के बिजनेस रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया में एक जज है । इस शो का मूल उदेश है कि लोग अपने नए नए पोडक्ट लाये जिससे एक निवेश अपना पैसा निवेश कर व्यवसाय को आगे लेकर जासके । इस शो की सुरुआत पहेला अमेरिका में हुई थी । जिसका नाम शार्क टैंक है। इस तरह के शो अमेरिका में बहोत लोकप्रिय है । इस जैसे शो से जुवा लोंगो को अपने व्यवसाय केलिए आसानी से निबेश मिल जाता है। इसलिए भारत मे पहली बार इस जैसे शो का सुरु करने का निर्णय लिया था । इस शो धीरे धीरे भारत मे लोकप्रिय हासिल कर सकता है। इससे नया पीढ़ी के लोग एक इंट्रोपिनिर बनने का सपना देख सकते है ।
अशनीर ग्रोवर का शार्क टैंक इंडिया के जज लिस्ट
इस शो में जज और निबेशक के रूप में बहोत जाने माने कंपनी की संस्थापक और CEO ने हिस्सा लिया था। जैसे की :-
* अनुपम मित्तल ( पुल्स ग्रुप सीईओ और संस्थापक , मशहूर शादी डॉट कॉम के संस्थापक )
* विनीता सिंह ( शुगर कॉस्मेटिक्स की CEO और को-फाउंडर )
* नमिता थापर ( एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स की एग्ज़ीक्यूटिव डायरेक्टर )
* पीयूष बंसल ( लेंसकार्ट के फाउंडर और CEO)
* गज़ल अलग़ ( मामाअर्थ की को-फाउंडर )
* अमन गुप्ता ( बोट के को-फाउंडर और CMO )
FAQ :-
अशनीर ग्रोवर कौन है ?
अशनीर ग्रोवर भारत के लोकप्रिय कॉमपनी Bharatpe के संस्थापक है ।
अशनीर ग्रोवर का उम्र क्या है ?
अशनीर ग्रोवर का उम्र 39 (2022) साल है ।
अशनीर ग्रोवर की पत्नी कौन है ?
अशनीर ग्रोवर की पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर है ।
निष्कर्ष :-
नमस्कार मेरे प्रिय पाठक आपको अशनीर ग्रोवर के जिंदिगी बारे में जान कर कैसा लगा अपना मत कमेंट में प्रकाश करे । उनकी जिंदगी की मेहनत और संघर्ष हैम सबको परित करती है । इसलिए कभी भी मेहनत करना नहीं छोड़िये ।