अनुपम मित्तल की जीवनी ( शार्क टैंक इंडिया सिजिन 2 के जज ) | Anupam Mittal Biography in Hindi

अनुपम मित्तल की जीवनी |Anupam Mittal Biography in Hindi

अनुपम मित्तल पुल्स ग्रुप सीईओ और संस्थापक है । वह देश की मशहूर शादी डॉट कॉम के संस्थापक है।  इसके बाद उन्होंने बहोत सारे स्टार्ट अप सुरु किया था। जैसे makaan.com, मौज मोबाइल ऐप और पीपल पिक्चर्स  जैसे कारोबार सुरु किया था। उनकों आज कल सोनी टीवी के ” शार्क टैंक ” शो में जज के रूप में काम कर रहे है ।उनकी जिंदगी की कहानी बहोत रोमांचक है । आपको जान कर बहोत प्रेरणा मिलेगा ।

Anupam Mittal Biography in Hindi

अनुपम मित्तल का बॉयोडाटा

नामअनुपम मित्तल
प्रसिद्धshadi.com के संस्थापक और
शार्क टैंक इंडिया (1 और 2 ) के जज
पेशाइंटरपेनुर और निवेशक
जन्म23 दिसंबर 1971
उम्र51 साल (2022)
जन्म स्तानमुम्बई ,महाराष्ट्र , भारत
नागरिकताभारतीय
घृहनगरदिल्ली ,भारत
स्कूलडॉन बॉस्को स्कूल
कॉलेजमैकगिल यूनिवर्सिटी ,कनाडा ,
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM )
शिखागत जोग्यतापोस्टग्रेजुएट
शौकजात्रा करना , खेलना और लिखना
राशि मकर
लंबाई5 फीट 7 इंच
वजन75 केजी
आँखों का रंगकाला
बालों का रंगकाला
धर्महिन्दू
पिता का नामगिपाल कृष्ण मित्तल
माता का नामभगवती देवी मित्तल
शादी की तारीख4 जुलाई 2013
शादी का स्तान  जयपुर ,राजस्थान
पत्नी का नामआंचल कुमार (मॉडल )
बेटीएक बेटी है
कुल सम्पति₹ 100 कोरोड रूपए
टीवी शोशार्क टैंक इंडिया सिजिन 2 (2022)
सीजन 2 शुरू होने की तारीखदिसंबर 2022
उद्देश्यउद्यमियों को अनुदान प्रदान करना
शो प्रोड्यूसरStudio NEXT
शो होस्ट राहुल दुआ
टेलीकास्ट चैनलसोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन
आधिकारिक साइटwww.sonyliv.com

अनुपम मित्तल का सुरुअति जिंदिगी

उनका जन्म 23 दिसंबर 1971 को मुंबई, महाराष्ट्र, भारत में हुआ था। उनका जन्म एक मध्यबर्ती हिन्दू परिवार में हुआ था। उनके पिता जी का नाम गोपाल कृष्ण मित्तल है । उनके माता का नाम भगवती देवी मित्तल है । उनकों बचपन से बड़े हो कर एक इंट्रोपिनिर बनने का सपना था।

अनुपम मित्तल की शादी

उन्होंने आंचल कुमार से 4 जुलाई 2013 को जयपुर,राजस्थान में शादी किया था। आंचल कुमार पेशे से एक मॉडल है । उनकों हाल ही में एक बेटी हुआ है ।

अनुपम मित्तल का पढाई

उन्होंने डॉन बॉस्को स्कूल से परम्भिक पढाई पूरी किया था। इसके बाद उन्होंने अपनी कॉलेज की पढाई मैकगिल यूनिवर्सिटी , बोस्टन कॉलेज , कनाडा में किया था। इसके बाद उन्होंने 1994-95 में इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेनेजमेंट (IIM ) से संचालन और सामरिक प्रबंधन में एमबीए की पढ़ाई किया था।

अनुपम मित्तल का कैरियर


उन्होंने पढ़ाई के बाद एक इंट्रोपिनिर बनने का निर्णय लिया था । इसलिए उन्होंने मार्किट में किस चीज पर कारोबार  सुरु किआ जासकता तलास करने लगे थे। उन्होंने सबसे पहले ऑनलाइन शादी करने का कारोबार सुरु करने का निर्णय लिया था। इसलिए उन्होंने shaadi.com की सुरुआत किया था । उन्होंने इस कॉमपनी मे बहोत मेहनत और सघर्ष करके देश की लोकप्रिय ऑनलाइन शादी वेबसाइट बनाया था।

इसके बाद उन्होंने बहोत सारे स्टार्ट अप सुरु किया था। जैसे makaan.com, मौज मोबाइल ऐप और पीपल पिक्चर्स  जैसे कारोबार सुरु किया था।

उन्होंने व्यवसाय के साथ निवेश पर भी बहोत ध्यान दिया है। उन्होंने बॉलिवुड फिल्मों और शार्क टैंक इंडिया शो में बहोत सारे निवेश किया है। उन्होंने फिल्म फ्लेवर और 99 का निर्माण किया है।

अनुपम मित्तल पुल्स ग्रुप सीईओ और संस्थापक है । वह देश की मशहूर शादी डॉट कॉम के संस्थापक है। उन्होंने आज कल सोनी टीवी के ” शार्क टैंक ” शो में जज के रूप में काम कर रहे है ।

अनुपम मित्तल ने Shaadi.Com की सुरुआत कैसे किया था।

अनुपम मित्तल ने पढाई के वाद सबसे पहले Sagaai.com नाम का एक ऑनलाइन शादी करने की वेबसाइटें  सुरु किया था। इस से भारत के लोंगो को शादी करने अपने मनपसंद वर और बधू सासनी से तलास कर पाएंगे । इससे माता पिता को अपने बेटे और बेटी केलिए पसंदीदा वर वधु तलास करना बहोत आसान होगया है।इसको भारत मे शादी करने की खेत्र में एक क्रांतिकारी
उपाय माना गया था।

उन्होंने अपने कॉमपनी के बढ़ते लोकप्रिय को देख कर अपने कॉमपनी का नाम Shaadi.com को बदल दिया था। उन्होंने अपने 15 साल की मेहनत और सघर्ष से देश और विदेश की सबसे लोकप्रिय ऑनलाइन शादी करने की वेबसाइटें बनाई है । उनकी कॉमपनी की कारोवार भारत के अलावा पाकिस्तान और बांग्लादेश ,कनाडा, संयुक्त अरब अमीरात, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका में फैला हुआ है। उनकी कॉमपनी ने 2008 में एशियाई लोगों के बीच सबसे लोकप्रिय ऑनलाइन शादी वेबसाइट का दर्जा मिला था। अभी तक कॉमपनी का 30 मिलियन एक्टिव कस्टमर्स है। उनकी कॉमपनी अभी तक 3.2 मिलियन शादी कर चुके है ।

अनुपम मित्तल के बारे में रोचक बातें

* उनकों बिजनेस वीक द्वारा भारत के 50 सबसे लोकप्रिय इंट्रोपिनिर में उनका नाम आया था।

* उनकों इम्पैक्ट डिजिटल पावर 100 सूची में 2012 और 2013 में जगह मिला था।

* उनके टिक टोक के जैसे मौज ऐप की सुरुअति किया है।

* उनकों अनुपम इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया  के संस्थापक सदस्य है ।

अनुपम मित्तल का शार्क टैंक इंडिया सिजिन 2 में हिस्सा

उन्होंने Sonyliv के बिजनेस रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया में एक निवेशक और जज है । इस शो का मूल उदेश है कि लोग अपने नए नए पोडक्ट लाये जिससे एक निवेश अपना पैसा निवेश कर व्यवसाय को आगे लेकर जासके । इस शो की सुरुआत पहेला अमेरिका में हुई थी । जिसका नाम शार्क टैंक है। इस तरह के शो अमेरिका में बहोत लोकप्रिय है । इस जैसे शो से जुवा लोंगो को अपने व्यवसाय केलिए आसानी से निबेश मिल जाता है। इसलिए भारत मे पहली बार इस जैसे शो का सुरु करने का निर्णय लिया था । इस शो धीरे धीरे भारत मे लोकप्रिय हासिल कर सकता है। इससे नया पीढ़ी के लोग एक इंट्रोपिनिर बनने का सपना देख सकते है ।

शार्क टैंक इंडिया सिजिन 2 के जज लिस्ट ( Shark Tank India Season 2 Judegs List )

इस शो में जज और निबेशक के रूप में बहोत जाने माने कंपनी की संस्थापक और CEO ने हिस्सा लिया था। जैसे की :-

जजपेशा
अनुपम मित्तल पुल्स ग्रुप सीईओ और संस्थापक , मशहूर शादी डॉट कॉम के संस्थापक
विनीता सिंहशुगर कॉस्मेटिक्स की CEO और  को-फाउंडर
नमिता थापर एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स की एग्ज़ीक्यूटिव डायरेक्टर
पीयूष बंसललेंसकार्ट के फाउंडर और  CEO
अमन गुप्ताबोट के को-फाउंडर और CMO
अमित जैनCar Dekho.Com के संस्थापक

FAQ:-

अनुपम मित्तल कौन है ?

अनुपम मित्तल पुल्स ग्रुप सीईओ और संस्थापक है । वह देश की मशहूर शादी डॉट कॉम के संस्थापक है। उन्होंने आज कल सोनी टीवी के ” शार्क टैंक ” शो में जज के रूप में काम कर रहे है ।

शादी कॉम के संस्थापक कौन हैं?

शादी कॉम के संस्थापक अनुपम मित्तल है ।

अनुपम मित्तल की पत्नी का नाम क्या है ?

अनुपम मित्तल की पत्नी का नाम आंचल कुमार (मॉडल) है ।

अनुपम मित्तल का जन्म दिन कब है ?

अनुपम मित्तल का जन्म दिन 23 दिसंबर 1971 है।

अनुपम मित्तल का उम्र कितना है ?

अनुपम मित्तल का उम्र 51 साल (2022) है ।


निष्कर्ष :-

नमस्कार मेरे प्रिय पाठक आपको  अनुपम मित्तल के जिंदिगी बारे में जान कर कैसा लगा अपना मत कमेंट में  प्रकाश करे । उनकी जिंदगी की मेहनत और संघर्ष हैम सबको परित करती है । इसलिए कभी भी मेहनत करना नहीं छोड़िये ।

Leave a Comment